बिजली विभाग के स्टोर में लगी आग, बड़ा हादसा टला
देवघर के डाबरग्राम स्थित विद्युत विभाग के स्टोर में अचानक आग लग गई। आग को समय पर बुझा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। स्टोर मैनेजर ने बताया कि धुआं उठते देख...

देवघर, प्रतिनिधि डाबरग्राम चांदपुर अवस्थित विद्युत विभाग के स्टोर में अचानक आग लग गई। आग स्टोर के चारदीवारी के पिछले भाग की तरफ लगी थी। हालांकि समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया। जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। इस संबंध में स्टोर मैनेजर रवि कुमार ने बताया कि संध्या करीब 6 स्टोर के उत्तर दिशा की ओर मौजूद चहारदीवारी की ओर से धुआं उठता हुआ देखा गया। इसके बाद वह वहां पहुंचे, देखने के बाद पता चला कि झाड़ियों में आग लग गई है। वहां पर काफी संख्या में अंडरग्राउंड केबल में प्रयोग किया जाने वाला एचडीपीई पाइप भी रखा हुआ था। जो आग की चपेट में आ गया था। प्लास्टिक का पाइप होने की वजह से आग और तेज हो गई। इसके अलावा उस जगह पर मौजूद एक सुखा हुआ पेड़ भी आग की चपेट में आ गया। प्लास्टिक व सूखे हुए लकड़ी के पेड़ में आग लगने की वजह से आग काफी तेज हो गई। जिसके बाद उन्होंने तुरंत घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही प्रधान अग्निक चालक बसंत कुमार महतो के नेतृत्व में दमकल विभाग की दो बड़ी गाड़ी सहित कुल तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। उसके बाद दमकल विभाग की टीम द्वारा समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया। जिससे अधिक नुकसान होने से बचा लिया गया। बड़ी घटना नहीं होने के कारण वहां पहुंचने के बाद एक बड़ी गाड़ी वहां से तुरंत वापस लौट गई। स्टोर मैनेजर ने कहा कि आग कैसे लगी इस कारण का पता नहीं चल पाया है। आग की चपेट में आने के कारण कितने पाईप जले हैं, इसका भी पूरा आकलन नहीं किया जा सका है। दमकल विभाग की टीम में प्रधान अग्निक चालक बसंत कुमार महतो, दिनकर कुमार देव सहित अग्निक चालक राजीव रंजन कुमार, रविंद्र प्रसाद, राजेश सोरेन सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।