बाइक दुर्घटना में घायल की इलाज के दौरान मौत
देवघर के सारवां थाना क्षेत्र में कल्होड़िया मोड़ पर हुई दो बाइकों की टक्कर में वीरेंद्र टुडू की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस दुर्घटना में वीरेंद्र टुडू के अलावा दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।...
देवघर। सारवां थाना क्षेत्र के कल्होड़िया मोड़ पर गुरुवार देर रात दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में घायल वीरेंद्र टुडू की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना में वीरेंद्र टुडू समेत तीन लोग घायल हो गए थे, जिन्हें तुरंत देवघर सदर अस्पताल लाया गया था। जहां इलाज के दौरान वीरेंद्र टुडू की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने ओपी प्रभारी को आवेदन देकर अज्ञात बाइक चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बता दें कि बनवरिया-घसको मार्ग पर एटवा गांव के समीप तीखे मोड़ पर दो तेज रफ्तार बाइकों की सीधी टक्कर हो गई थी, जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों में कल्होड़िया के वीरेंद्र टुडू, अवैल तेलियाडीह निवासी अजय पासवान और घुरनिया निवासी अनील हाजरा शामिल है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को पास के स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए देवघर रेफर कर दिया गया। हालांकि, रास्ते में वीरेंद्र की मौत हो गई, जबकि अजय पासवान और अनील हाजरा की हालत गंभीर बताई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।