Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsFamous Poet Dr Kumar Vishwas Visits Baba Vaidyanath Temple for Worship

बाबा वैद्यनाथ की पूजा कर हूं आनंदित, दिल्ली चुनाव पर टिप्पणी नहीं

देश के प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास ने देवघर में बाबा वैद्यनाथ मंदिर में पूजा की। उन्होंने द्वादश ज्योतिर्लिंगों में कामनालिंग का जलाभिषेक किया। पूजा के बाद डॉ. विश्वास ने दिल्ली चुनाव परिणाम पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 10 Feb 2025 02:36 AM
share Share
Follow Us on
बाबा वैद्यनाथ की पूजा कर हूं आनंदित, दिल्ली चुनाव पर टिप्पणी नहीं

देवघर कार्यालय संवाददाता देश के जाने-माने कवि और कथावाचक डॉ. कुमार विश्वास रविवार सुबह देवघर पहुंचे। विधि-विधान के साथ बाबा वैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की। इस दौरान डॉ. विश्वास ने द्वादश ज्योतिर्लिंगों में कामनालिंग का जलाभिषेक किया। बाबा वैद्यनाथ मंदिर के मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त और वैदिकों की टोली ने उन्हें वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा कराया। बताते चलें कि कुमार विश्वास धनबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेकर देवघर लौटे थे। पूजा-अर्चना करने के बाद डॉ. विश्वास देवघर एयरपोर्ट से दोपहर में दिल्ली के लिए रवाना हो गए। दिल्ली रवानगी से पूर्व एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए डॉ. विश्वास ने दिल्ली चुनाव परिणाम पर अपने अंदाज में टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि बाबा वैद्यनाथ का दर्शन करके आया हूं और ऐसे पुण्य पर्व पर किसी तरह की टिप्पणियां नहीं करनी चाहिए। बाबा वैद्यनाथ का पूजन करके बड़े आनंद में हूं। बाबा ने दर्शन दिए और पूजा की। बाबा आशीर्वाद की कृपा सदा मुझ पर है और मेरी आस्था उनमें दृढ़ है। मैं इस क्षेत्र से कभी भी गुजरा तो सबसे पहले बाबा वैद्यनाथ का दर्शन करता हूं। कल धनबाद के चिटाही धाम में था। तभी मन में चल रहा था कि वापसी में दिल्ली के लिए रांची से फ्लाइट लूं या कहीं अन्य स्थान से। दोपहर में प्रेरणा हुई कि बाबा वैद्यनाथ के चरणों में शीश झुकाएं। आज अद्भुत रूप से आनंद की अनुभूति हुई। बाबा की पूजा की, उनका अभिषेक किया और भक्तों से संवाद किया। यह मेरे पुण्य जन्मों का फल है, मेरे पूर्वजों के कृतार्थ के कारण आज यहां पहुंचे और बाबा की पूजा की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में डॉ. विश्वास को जानने व चाहने वालों की भीड़ जुटी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें