Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsFamily Feud Leads to Assault Case in Madhupur

महिला को मारपीट कर जख्मी करने का मामला दर्ज

मधुपुर के राजेश कुमार ने अपने भाई अरुण दास, उसकी पत्नी रेखा देवी और अन्य पर उसकी पत्नी सुनीता देवी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। घटना दो अप्रैल की रात को हुई, जब अरुण ने राजेश की पत्नी पर रड से...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 7 April 2025 05:58 PM
share Share
Follow Us on
महिला को मारपीट कर जख्मी करने का मामला दर्ज

मधुपुर। शहर के एमएम खान भेड़वा निवासी राजेश कुमार ने अपना छोटा भाई अरुण दास, उसकी पत्नी रेखा देवी, बेटा सोनू कुमार और उसके साथ अज्ञात चार लोगों पर उनकी पत्नी सुनीता देवी के साथ मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया की गत दो अप्रैल की रात करीब दस बजे हमलोग घर पर थे। तभी बाहर में गाली गलौज की आवाज सुनकर मेरी पत्नी घर से बाहर निकली । तभी नशे में घुत अरुण ने मेरी पत्नी के साथ गाली गलौज करते हुए रड से हमला कर दिया। जिससे वह जख्मी हो गई, हो हल्ला पर आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया। मामला थाना पहुंचने पर पुलिस ने पत्नी का ईलाज अनुमंडल अस्पताल में कराया है । घटना का कारण बताया कि एक अप्रैल को वह घर पर नहीं था। तभी मेरी बेटी को अरुण बाथरूम जाने से रोका। कारण पूछने पर आरोपियों ने हम लोगो के साथ गाली गलौज करते हुए हाथापाई किया। मना करने पर जान मारने का धमकी दिया। कहा कि इसी बात को लेकर आरोपियों ने बदला लेने की नियत से घटना को अंजाम दिया है। मामला दर्ज कर पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें