केजीबी पालोजोरी : नामांकन के लिए 30 तक जमा होंगे आवेदन
पालोजोरी कस्तूरबा विद्यालय में 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए 77 छात्राओं का नामांकन होगा। 75 छात्राएं कक्षा षष्ठ में और 2 कक्षा अष्टम में नामांकित होंगी। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी है।...
पालोजोरी प्रतिनिधि पालोजोरी कस्तूरबा विद्यालय में शैक्षणिक सत्र- 2025-26 के लिए कुल 77 छात्राओं का नामांकन होना है। इसको लेकर विद्यालय प्रबंधन द्वारा विस्तृत सूचना केजीबी के सूचना पट्ट पर चस्पा कर दी गई है। इन 77 नामांकन में 75 छात्राओं का नामांकन कक्ष षष्ठ में जबकि मात्र 2 छात्राओं का नामांकन कक्षा अष्टम में होगा। नामांकन के लिए आवेदन जमा करने की आखिरी तिथि 30 जनवरी निर्धारित की गई है। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के वर्ग षष्ठ में कुल 75 छात्राओं का नामांकन होगा, जिसमें एसटी के लिए 17, एससी के लिए 5, ओबीसी के लिए 25, माइनॉरिटी के लिए 9 व सामान्य कोटि की छात्राओं के लिए लिए 19 सीट आवंटित है। वहीं आठवीं के मात्र 2 छात्राओं का नामांकन होना है। उसमें एसटी और एक ओबीसी शामिल हैं।
आवेदिका को पालोजोरी निवासी होना जरूरी : नामांकन की इच्छुक बालिकाओं को पालोजोरी प्रखंड का निवासी होना जरूरी है। साथ ही जाति और आवासीय प्रमाण-पत्र देना होगा। आवेदिका का अविवाहिता होना जरूरी है। वहीं अनाथ और पहाड़ी समुदाय के बच्चों को नामांकन में प्राथमिकता दी जाएगी। बीपीएल के लिए बीपीएल नंबर देना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।