Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsEnchanting Bhagavat Katha Narration on Lord Krishna s Marriages in Madhupur

श्री कृष्ण सुदामा मिलन ने सबको किया भावविभोर

- पंचमंदिर हनुमान मंदिर प्रांगण में श्रीमद्भागवत कथा - पंचमंदिर हनुमान मंदिर प्रांगण में श्रीमद्भागवत कथा - पंचमंदिर हनुमान मंदिर प्रांगण में श्रीमद्

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 7 Jan 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on

मधुपुर, प्रतिनिधि । शहर के पंचमंदिर हनुमान मंदिर प्रांगण में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा में सोमवार को भगवान श्री कृष्ण के विवाहों का मंत्रमुग्ध कर देने वाला प्रसंग कथा वाचक विजय कुमार पांडेय ने सुनाया। भागवत कथा की महिमा भागवत सुनने से लाभ और भागवत रूपी आचरण को कथा वाचक ने विशेष रूप से प्रस्तुत किया। कहा कि कुल मिलाकर कथा का सार यही है कि भावपूर्ण होकर भगवान को याद करें। भगवान ने राक्षस योनि और मनुष्य योनि के प्राणियों का उद्धार किया। हमारे कर्म और हमारे विचार में समानता होनी चाहिए तभी भगवत प्राप्ति हो सकती है। निश्छल प्रेम ही भगवान को प्रिय है और जो उन्हें प्रिया है वही हमारे लिए भी प्रिय होना चाहिए। कथा के विश्राम के अंतिम दिन के अंतिम चरण में कथा वाचक ने भगवान श्री कृष्णा और सुदामा का प्रसंग सुनाया जिसकी झांकी भी प्रस्तुत की गई, यह प्रस्तुति भाव-विभोर कर देने वाली प्रस्तुति रही प्रसंग में यह बताया गया कि श्री सुदामा जी ने जब भगवान कृष्ण को सच्चे मन से याद किया तो भगवान ने उन्हें कहां से उठाकर कहां बैठा दिया। इस प्रसंग से हमें यह शिक्षा लेनी चाहिए कि श्रद्धापूर्वक जो भी भजता है भगवान उसको अपने हृदय में बसा लेते हैं और उसका हर तरह से कल्याण कर देते हैं। मंच पर मंदिर के पुजारी रामनरेश शर्मा, मुख्य यजमान अशोक कुमार दास ने माला पहनाकर अंग वस्त्र देकर कथा वाचक विजय पांडेय को सम्मानित किया। अशोक कुमार दास ने मंदिर के पुजारी रामनरेश शर्मा, सेवक शंकर को भी विशेष रूप से सम्मानित किया। व्यास पीठ से कथावाचक विजय कुमार पांडेय ने विनोद कुमार तिवारी व दिनेश प्रसाद सिंह को सम्मानित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें