विद्युत विभाग की छापेमारी, नौ पर प्राथमिकी
पालोजोरी में विद्युत विभाग ने अवैध बिजली जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। सहायक अभियंता सोमेश कुमार की टीम ने विभिन्न गांवों में छापेमारी की और 9 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की। इन सभी पर जुर्माना भी...

पालोजोरी। अवैध रूप से बिजली जलाने वालों पर विद्युत विभाग ने कार्रवाई की है। इसको लेकर विद्युत विभाग के सहायक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सारठ सोमेश कुमार ने टीम के साथ पालोजोरी के विभिन्न गांव में छापेमारी अभियान चलाया। इस क्रम में अवैध रूप से बिजली जलाते हुए 9 लोगों पर पालोजोरी थाना कांड संख्या- 27/2025 दर्ज कराया है। सहायक अभियंता ने फ़ाडासिमल गांव के चरण कुमार, स्वस्ति नंदी सहित पिंडरा गांव के आनंद गोपाल महतो, चंदू महतो, मनोज महतो, हीरालाल महतो, करुणामय दे, विधानचंद्र दे व गौतम मंडल के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिक की दर्ज करने के साथ इनपर जुर्माना भी लगाया गया है।
सभी पर अवैध रूप से टोका लगाकर बिजली जलाने का आरोप है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।