Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरElection Workers Absence Raises Concerns in Deoghar for 2024 Assembly Elections

निर्वाचन कार्य में लापरवाही, 95 से पूछा स्पष्टीकरण

देवघर में 2024 विधानसभा चुनाव के लिए 19 नवंबर को निर्धारित डिस्पैच सेंटर में 95 मतदान कर्मी अनुपस्थित पाए गए। उनकी अनुपस्थिति के कारण निर्वाचन कार्य में कठिनाई हुई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSat, 23 Nov 2024 01:13 AM
share Share

देवघर। विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त डिस्पैच तिथि 19 नवंबर को 15-देवघर (अ.ज.),14-सारठ एवं 13-मधुपुर निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्धारित डिस्पैच सेंटर-पंडाल से जिले के 95 मतदान कर्मी अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित पाए गए। उनकी अनुपस्थिति के कारण निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के ससमय संपादन में कठिनाई हुई। इसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी देवघर द्वारा निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर जिले के 95 कर्मियों से स्प्ष्टीकरण पूछा गया है। सभी अनुपस्थित कर्मियों को सूचित करते हुए यह कहा गया है कि विधानसभा निर्वाचन 2024 के निमित्त आपको मतदान अधिकारी के रुप में उपलब्ध करायी गयी टीए, डीए की राशि को सूचना प्राप्ति के साथ ही जिला निर्वाचन कार्यालय देवघर में जमा करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही नाजिर रसीद के साथ अपना स्पष्टीकरण अपने नियंत्री पदाधिकारी के माध्यम से समर्पित करें कि किस कारण से आप निर्वाचन जैसे अतिमहत्वपूर्ण कार्यों से अनुपस्थित रहे हैं। यदि आपका स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया जाता है तो आपके विरुद्ध निर्वाचन कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। तथा क्यों नहीं निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित रहने के कारण निलंबन की कार्रवाई प्रारंभ की जाए। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कार्यालय देवघर(कार्मिक कोषांग सह कंप्यूटर कोषांग) से मिली जानकारी के अनुसार मो.सलीमुद्दीन अंसारी सहायक अध्यापक यूपीजी पीएस दुलमपुर मुस्लिम टोला, गौतम कुमार मेहरा वीएलडब्लू मधुपुर ब्लॉक, सजल कपरदर जूनियर इंजीनियर इरिगेशन डिविजन सिकटिया, संतोष कुमार तिवारी सहायक अध्यापक यूपीजी सुग्गा पहाड़ी-1, अजय कुमार दास सहायक अध्यापक यूपीएस नावाडीह भैरवा, सुशील कुमार किस्कू असिस्टेंट टीचर पीएस कमलकरडीह, मो.ताहिर असिस्टेंट टीचर यूएमएस बूचीची, जटाशंकर मेहरा वीएलडब्लू मधुपुर ब्लॉक, हलीम अंसारी सहायक अध्यापक यूपीएस नावाडीह गुरीटांड़, मनोज कुमार असिस्टेंट टीचर यूपीएस एमएस दोरही, सहदेव दास पीजीटी पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय मधुपुर, राजश्री चटर्जी टीजीटी आरके प्लस टू स्कूल सरसा, हरिलाल मुर्मू चीफ ट्रेनिंग ऑफिसर गर्वमेंट आईटीआई मधुपुर, पवन कुमार वीएलडब्लू पालोजोरी ब्लॉक, मो.सज्जाद हुसैन सहायक अध्यापक यूएमएस पचरुखी, दीनदयाल वर्मा असिस्टेंट टीचर यूएमएस बसबुटिया, कुमार अमित क्लर्क सीएचसी सारठ,राजेश कुमार मंडल असिस्टेंट टीचर यूएमएस अलकुसा,संजय कुमार यादव सहायक अध्यापक यूएचएस सिलगढ़िया, सुदय शंकर कुमार क्लर्क आरके एमएलजी हाई स्कूल, अपूर्बा मंडल टीजीटी जीएनसिंह प्लस टू स्कूल कुकराहा, देबारुन दास प्रो.ऑफिसर सेंट्रल बैंक सबेजोर, भूवन दास क्लर्क चितरा कोलियरी एसपी माईन्स एरिया ईसीएल, संदीप कुमार सीनियर एसोसिएट एसबीआई पीबीबी देवघर, शुभम कुमार फिल्ड ऑफिसर एसबीआई मधुपुर बाजार ब्रांच, गुलाम कादिर सहायक अध्यापक एसएसए एनपीएस नागदरी मुस्लिम टोला, राहुल आनंद क्लर्क प्लस टू स्कूल सारवां, जयश्री प्रियदर्शिनी असिस्टेंट टीचर यूएचएस बलसरा(1-8), बाबूधन टुडू असिस्टेंट टीचर यूएमएस ठाढ़ी, देवेन्द्र मुर्मू क्लर्क मधुपुर ब्लॉक, रवि शंकर राकेश सर्विस मैनेजर एसबीआई मधुपुर बाजार ब्रांच, बिनोद कुमार मरांडी असिस्टेंट टीचर यूएमएस धावा, श्रीकांत कुमार असिस्टेंट टीचर एमएस ताराबाद, नंदन कुमार दुबे लाईब्रेरियन पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय मधुपुर, संजीव कुमार झा पियुन कंजरवेटर ऑफ फारेस्ट टेरिटोरियल सर्किल, अरुण कुमार शर्मा क्लर्क एरिया एडुकेशन ऑफिस देवघर, बसता हांसदा असिस्टेंट मैनेजर जेआरजी बैंक चितरा, अनिमेश कुमार घोष क्लर्क सिविल सर्जन कम सीएमओ देवघर, जमालुद्दीन अंसारी सहायक अध्यापक यूएमएस फुलकरी, पंकज कुमार मिश्रा असिस्टेंट मैनेजर आरबीओ देवघर साधना भवन, राजेन्द्र प्रसाद यादव क्लर्क मधुपुर ब्लॉक, केशव कुंजीलवार सीनियर एसोसिएट एसबीआई कृष्णापुरी, संतोष कुमार सुधांशु ओपीटीएस.असिस्टेंट सीएचसी जसीडीह, मंजय कुमार सिंह सीनियर एसोसिएट एसबीआई मेन ब्रांच, राजकुमार महथा सहायक अध्यापक यूपीएस खिरौंधा, राजकमल दुबे असिस्टेंट टीचर पीएस घोड़दौड़ा, अरविंद कुमार असिस्टेंट टीचर यूएमएस ओरेंजा, बालकृष्ण सिंह असिस्टेंट टीचर आरएल सर्राफ हाई स्कूल देवघर, सुनील कुमार झा असिस्टेंट टीचर एमएस करैहया, अभिषेक कुमार साह क्लर्क सीएस ऑफिस देवघर, तारकेश्वर कुमार सिंह क्लर्क सीएस ऑफिस देवघर,प्रमोद कुमार वर्मा सहायक अध्यापक यूएमएस बसवरिया, विजय कुमार असिस्टेंट टीचर यूएमएस सगदाहा, श्याम सुंदर मांझी असिस्टेंट प्रोफेसर बीआईटी देवघर, आशीष कुमार दुबे असिस्टेंट टीचर यूएमएस टिकोरायडीह, भागवत कुमार राय सहायक अध्यापक यूपीएस कुशमाहा सोनारायठाढ़ी, जितेन्द्र कुमार ड्राफ्ट्समैन ऑफिस ऑफ द ईएक्सई इएनजीआई पुनासासी,रोहित कुमार झा एसडब्लूओ पंजाब नेशनल बैंक देवघर मदरसा, नीरज कुमार देव वीएलडब्लू मधुपुर ब्लॉक, रितिक राज एलडीसी वाटर एंड सेनिटेशन डिवीजन, मदन कुमार ऑफिसर पीएनबी आरकेएमवी ब्रांच, चितरंजन विश्वकर्मा क्लर्क सीएचसी मोहनपुर, राजीव रंजन क्लर्क-टाईपिस्ट डिस्ट्रिक एनिमल हसबेंड्री ऑफिसर, मुकेश कुमार राम फोर्थ ग्रेड सीएस ऑफिस देवघर, नरेन्द्र कुमार झा असिस्टेंट टीचर पीएस पीपरा-1, अरुण कुमार चौधरी क्लर्क सीएस ऑफिस देवघर, योगेन्द्र वर्मा सहायक अध्यापक यूएमएस पुनसिया, धानेश्वर यादव सहायक अध्यापक यूपीएस कोल्हरिया, नितिश कुमार मिश्रा जेई बिल्डिंग डिवीजन देवघर, लाल बाबू प्रसाद असिस्टेंट टीचर एसएस मोहनानंद प्लस टू हाई स्कूल तपोवन, बबलू बागवे सहायक अध्यापक यूएमएस शंकरी, समरेन्द्र कुमार सिंह सहायक अध्यापक यूएमएस पहरीडीह, नरेश यादव पियुन डिस्ट्रिक लैंड एक्यूजिशन ऑफिसर, बिरेन्द्र प्रसाद यादव असिस्टेंट टीचर यूएचएस बंका (1-8),उमेश प्रसाद साह पीजीटी जवाहर नवोदय विद्यालय रिखिया, मो.इनाम अहमद इंचार्ज हेड मास्टर आरके प्लस टू स्कूल कोयरीडीह, शैलेन्द्र कुमार सीनियर टेक्निकल सुपरिटेंडेंट बीआईटी देवघर, विजय कुमार हेड क्लर्क ऑफिस ऑफ द ईएसई इएनजीआई पुनासी,निरंजन कुमार सिंह असिस्टेंट इंजीनियर माइनर एरिगेशन डिवीजन दुमका, सुनील विश्वकर्मा जुनियर इंजीनियर ऑफिस ऑफ द ईएसई इएनजीआई पुनासी,बैद्यनाथ पांडेय हेड क्लर्क सबडिवीजन देवघर, बीरबल प्रसाद यादव सहायक अध्यापक यूपीएस कुशमाहा देवीपुर, लाडू हेम्ब्रम पियुन डिस्ट्रीक स्पोर्ट्स ऑफिस देवघर, अंजनी कुमर वर्मा डिप्टी मैनेजर आरबीओ देवघर साधना भवन, सूर्यनारायण मुर्मू ड्राइवर सीएस ऑफिस देवघर, अरबिंद कुमार प्रोफेसर बीआईटी देवघर, अशोक सिंह पियुन ईएक्सई इएनजी डिजाइन डिवीजन नं.-2देवघर, जलधर शर्मा सहायक अध्यापक यूपीएस कोल्हानीपाथर, संजय कुमार नयन सहायक अध्यापक यूपीएस पूजहर टोला बांक, बिश्वनाथ कुमार मंडल असिस्टेंट टीचर एमएस बधानी, धीरेन्द्र कुमार भारती टीजीटी आरके बीएलएस प्लस टू हाई स्कूल रिखिया, मो.साबिर अंसारी सहायक अध्यापक यूएमएस चरघरा मारगोमुंडा,भारत टुडू पियुन/दफ्तरी पालोजोरी, पंकज कुमार केशरी सीनियर एसोसिएट एसबीआई आरएएसएमइसी देवघर, असलम राही उर्दू टाइपिस्ट देवघर ब्लॉक से स्पष्टीकरण पूछा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें