मधुपुर : वोटिंग कंपार्टमेंट के नजदीक मिले पीठासीन अधिकारी, रिप्लेस
देवघर के मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या- 111 के पीठासीन अधिकारी को मतदान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर हटाया गया है। सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया कि पीठासीन अधिकारी ने झारखंड...
देवघर कार्यालय संवाददाता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह देवघर उपयुक्त विशाल सागर ने कहा है कि मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या- 111 के पीठासीन अधिकारी को रिप्लेस किया गया है। उन्होंने बताया कि वेब-कास्टिंग रूम में स्थिति की निगरानी के दौरान पाया गया कि पीठासीन अधिकारी वोटिंग कंपार्टमेंट के नजदीक पाए गए, जो निर्वाचन आयोग के नियमों के विरुद्ध और कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही को दर्शाता है। ऐसे में संबंधित निर्वाची पदाधिकारी को आवश्यक जांच कर विधिसम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। मतदान केंद्र संख्या- 111 उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय भलुवापहाड़ी में पीठासीन पदाधिकारी को एक पार्टी विशेष के पक्ष में मतदान करने को लेकर मतदान कार्य से हटाने के बाद शाम तक हिरासत में रखा गया था। वहीं दूसरी ओर गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने देवघर में धर्मपत्नी अनुकांत दुबे के साथ वोट डालने के बाद आरोप लगाया कि मधुपुर विधानसभा के बूथ नंबर- 111 में झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी हफीजुल हसन के पक्ष में मतदान करा रहे पीठासीन अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कहा कि मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर- 111 और 112 में मतदान की गड़बड़ी को लेकर उन्होंने चुनाव आयोग से शिकायत की थी, जिसे आयोग ने गंभीरता से लिया और पीठासीन अधिकारी पर कार्रवाई की गई। बूथ पर सीसीटीवी कैमरे लगे थे, आयोग ने फुटेज की जांच की और उसके बाद कार्रवाई की। उन्होंने दावा किया कि पीठासीन अधिकारी को हटाया नहीं गया है, बल्कि गिरफ्तार किया गया है। इस बाबत सांसद डॉ. दुबे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर भी गिरफ्तारी को लेकर पोस्ट किया है। वहीं उन्होंने पत्रकारों से कहा कि भारतीय जनता पार्टी राज्य में अपने दम पर सरकार बना रही है और एनडीए के अन्य दल उनके सहयोगी होंगे। यहां दो तिहाई सीटों पर एनडीए जीत दर्ज कर रही है। 41 सीट से अधिक जीत रहे हैं।
कई जगह मशीन के कारण देर से शुरू हुआ मतदान : ईवीएम मशीन खराबी कारण मतदान केंद्र संख्या- 201 रेड कारपेट स्कूल, मतदान केंद्र संख्या- 1 बारवां, बूथ संख्या- 221 प्रेस क्लब मतदान केंद्र में दो बार मशीन खराब होने के कारण मतदान प्रभावित हुआ। केंद्र संख्या- 118, 210 में मतदान देर से शुरू हुआ। बारवां और रेड कारपेट स्कूल में देर तक मतदान होता रहा। धमनी पंचायत के हरिला बूथ में भाजपा के दो समर्थक से मारपीट के मामले को लेकर भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने प्रशासन से जांच कर कार्रवाई की मांग की। मीना बाजार बूथ में दो पक्षों के बीच विवाद में पुलिस ने दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।