Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsElection 2024 Media Certification Committee Meeting Held in Deoghar

न्यूज पेपर, टीवी, सोशल मीडिया पर विज्ञापन देने से पहले एमसीएमसी के संज्ञान मे होना आवश्यक : उपायुक्त

देवघर में विधानसभा आम चुनाव 2024 के सफल संचालन के लिए मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त विशाल सागर ने राजनीतिक विज्ञापनों की प्री-सर्टिफिकेशन और पेड न्यूज के विषय...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 19 Nov 2024 12:56 AM
share Share
Follow Us on
न्यूज पेपर, टीवी, सोशल मीडिया पर विज्ञापन देने से पहले एमसीएमसी के संज्ञान मे होना आवश्यक : उपायुक्त

देवघर,प्रतिनिधि। विधानसभा आम चुनाव 2024 के सफल संचालन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी-(एमसीएमसी) की बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान उपायुक्त ने विधानसभा आम चुनाव के दौरान राजनैतिक विज्ञापनों के प्री-सर्टिफिकेशन संबंधी आवेदन एवं पेड न्यूज संबंधी विषयों के निष्पादन को लेकर किए जाने वाले कार्यों को लेकर समिति के सदस्यों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। मौके पर डीसी ने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया के सभी माध्यमों पर विशेष निगरानी का निर्देश दिया। साथ ही पेड न्यूज से संबंधित मामले पर चर्चा करते हुए बिना अनुमति के विज्ञापन प्रकाशन के संबंध में भारतीय जनता पार्टी देवघर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी नारायण दास, राष्ट्रीय जनता दल देवघर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सुरेश पासवान, भारतीय जनता पार्टी मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह, झारखंड मुक्ति मोर्चा मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी हफीजुल हसन, झारखंड मुक्ति मोर्चा सारठ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, भारतीय जनता पार्टी सारठ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रणधीर कुमार सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के सुबोध राजहंस को जवाब देने के लिए एमसीएमसी कमेटी द्वारा नोटिस निर्गत किया गया है। ताकि आगे आवश्यक कार्रवाई की जा सके। इस अवसर पर सदस्य सचिव एमसीएमसी सह जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, एमसीएमसी कोषांग के सभी सदस्य व कर्मी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें