सड़क दुर्घटना में घायल बेल व्यापारी की इलाज के दौरान मौत
देवघर के रिखिया थाना क्षेत्र में एक बाइक और टोटो के बीच टक्कर में 68 वर्षीय पुकार वर्मा की अस्पताल में मौत हो गई। वह बेल का व्यापार करते थे और मोहनपुर हाट से लौट रहे थे। पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है,...

देवघर, प्रतिनिधि रिखिया थाना के बैद्यनाथपुर-महेशमारा के बीच हुए बाइक-टोटो ने टक्कर में टोटो सवार 68 वर्षीय वृद्ध पुकार वर्मा की मौत इलाज के क्रम में सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में हो गयी। गुरुवार सुबह तकरीबन 10 बजे इलाज के क्रम में मौत हो गई। मामले की जानकारी के आधार पर पुलिस में घटनास्थल के आसपास अवस्थित दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर दुर्घटना को अंजाम देने वाली बाइक जब्त कर ली है। हालांकि बाइक चालक की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस उसके बारे में पता लगाने में जुटी है। घटना के संबंध में नगर के सखुआ जंगल निवासी मृतक के पुत्र चंदन कुमार वर्मा ने बताया कि पिता बेल का व्यापार करते थे। बुधवार को मोहनपुर हाट से बेल टोटो में लादकर घर लौट रहे थे उसी दौरान एक अनियंत्रित बाइक चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए टोटो में धक्का मार दिया था। जिससे टोटो पलट गया। टोटो सवार उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था। इलाज के क्रम में मौत हो गई। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।