Eastern Railway Announces Summer Special Trains for Increased Passenger Demand ग्रीष्मकाल में पूर्व रेलवे ने की 12 ट्रेनें चलाने की घोषणा, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsEastern Railway Announces Summer Special Trains for Increased Passenger Demand

ग्रीष्मकाल में पूर्व रेलवे ने की 12 ट्रेनें चलाने की घोषणा

जसीडीह प्रतिनिधियात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे ने जसीडीह-झाझा रेलखंड होकर कई ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। पूर्

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 2 April 2025 03:35 AM
share Share
Follow Us on
ग्रीष्मकाल में पूर्व रेलवे ने की 12 ट्रेनें चलाने की घोषणा

जसीडीह प्रतिनिधि यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे ने जसीडीह-झाझा रेलखंड होकर कई ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। पूर्व रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार इन समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन सीमित समय के लिए किया गया है, ताकि यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा मिल सके। रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए हावड़ा और आनंद विहार, हावड़ा और रक्सौल, कोलकाता और पटना, सियालदह और गोरखपुर, हावड़ा और खातीपुरा के बीच छह जोड़ी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें शुरू करने की घोषणा की है। रेलवे ने बताया है कि खासकर गर्मियों के मौसम के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे यात्रियों की आराम और सुविधा को प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध है। इन ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों को शुरू करने का निर्णय यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने तथा सुगम और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है। अतिरिक्त ट्रेन परिचालन सेवाओं के माध्यम से रेलवे का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि यात्रियों को पर्याप्त परिवहन सुविधाएँ उपलब्ध हों, जिससे उनका यात्रा अनुभव बेहतर हो और उनकी बदलती ज़रूरतें पूरी हों। पटना कोलकाता समर, हावड़ा खातीपुरा ट्रेन यात्रियों के बढ़ते दबाव को कम करने में मदद करेगी। वहीं सियालदह गोरखपुर ट्रेन पूर्वी उत्तर प्रदेश के यात्रियों के लिए राहत लेकर आएंगी। गाड़ी संख्या- 03011 हावड़ा आनंद विहार टर्मिनल समर स्पेशल 04 और 12 अप्रैल के बीच 4 ट्रिप प्रत्येक शुक्रवार और शनिवार को हावड़ा से 17:40 बजे खुलेगी और अगले दिन 22:30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी तथा 03012 आनंद विहार टर्मिनल हावड़ा समर स्पेशल 06 और 14 अप्रैल के बीच 4 ट्रिप प्रत्येक रविवार और सोमवार को आनंद विहार टर्मिनल से 00:30 बजे खुलेगी और अगले दिन 03:00 बजे हावड़ा पहुंचेगी। उक्त ट्रेन अपने मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के दुर्गापुर और आसनसोल स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, स्लीपर श्रेणी और वातानुकूलित कोच उपलब्ध होंगे। गाड़ी संख्या 03045 हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल 10 अप्रैल को 1 ट्रिप 23 बजे हावड़ा से खुलेगी और अगले दिन 16:10 बजे रक्सौल पहुंचेगी तथा वापसी में 03046 रक्सौल हावड़ा समर स्पेशल 11 अप्रैल को 1 ट्रिप 17:30 बजे रक्सौल से खुलेगी और अगले दिन 10:45 बजे हावड़ा पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 03135 कोलकाता पटना समर स्पेशल 08 अप्रैल को 1 ट्रिप 23:50 बजे कोलकाता से खुलेगी और अगले दिन 10:45 बजे पटना पहुंचेगी तथा 03136 पटना कोलकाता समर स्पेशल वापसी में 9 अप्रैल को 1 ट्रिप पटना से 12 बजे खुलेगी और उसी दिन 23:45 बजे कोलकाता पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 03131 सियालदह गोरखपुर समर स्पेशल 13 मई और 24 जून 7 ट्रिप के बीच हर मंगलवार को 18:15 बजे सियालदह से खुलेगी और अगले दिन 10:15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 03132 गोरखपुर सियालदह समर स्पेशल 14 मई और 25 जून के बीच प्रत्येक बुधवार को 13 बजे गोरखपुर से खुलेगी और अगले दिन 7:30 बजे सियालदह पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 03007 हावड़ा खातीपुरा समर स्पेशल 13 अप्रैल और 1 जून 8 ट्रिप के बीच प्रत्येक रविवार को हावड़ा से 18 बजे खुलेगी और अगले दिन 23:30 बजे खातीपुरा पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 03008 खातीपुरा हावड़ा समर स्पेशल 15 अप्रैल और 3 जून 8 ट्रिप के बीच प्रत्येक मंगलवार को 5:30 बजे खातीपुरा से खुलेगी और अगले दिन 15:15 बजे हावड़ा पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 03043 हावड़ा रक्सौल समर स्पेशल 12 अप्रैल 1 ट्रिप को हावड़ा से 23 बजे खुलेगी और अगले दिन 16:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल हावड़ा समर स्पेशल 13 अप्रैल को 17:30 बजे रक्सौल से खुलेगी और अगले दिन 10:45 बजे हावड़ा पहुंचेगी। उक्त ट्रेन अपने मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, श्यनयान श्रेणी और वातानुकूलित कोच उपलब्ध होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।