30 तक बचे हुए राशन कार्डधारी से करवाएं ई-केवाईसी
मारगोमुंडा में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जैनुल अंसारी ने जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ खाद्यान्न वितरण की समीक्षा की। उन्होंने सभी दुकानदारों को 30 अप्रैल तक...

मारगोमुंडा,प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में रविवार को प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जैनुल अंसारी की अध्यक्षता में जन-वितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रखंड के तहत संचालित सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों ने हिस्सा लिया। बैठक के दौरान प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बारी-बारी से सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ खाद्यान्न वितरण से संबंधित समीक्षा की। उन्होंने दुकानदारों से ई-केवाईसी अपडेट से संबंधित जानकारी ली। कहा कि सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदार 30 अप्रैल तक शेष बचे हुए सभी राशन कार्डधारी लाभुकों का ई-केवाईसी करवा लें, ऐसा नहीं करवाने पर नाम कट जाएगा। उन्होंने हर हाल में शत प्रतिशत ई-केवाईसी करने का निर्देश दिया। इसके अलावे भी सभी मद का वितरण समय पर करने का निर्देश दिया गया। मौके पर कंप्यूटर ऑपरेटर रामानुज पाठक, जन वितरण प्रणाली के दुकानदार केदारनाथ मंडल, हरेराम तिवारी, कार्तिक सिंह आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।