स्वास्थ्य कार्ड से मुफ्त दवा व जांच की होगी व्यवस्था : डॉ. इरफान
मधुपुर में स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति और आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि सदर अस्पताल स्तर की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से मरीजों को नि:शुल्क दवा, खून...
मधुपुर, प्रतिनिधि । सूबे के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति मंत्री व आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि मधुपुर में सदर अस्पताल स्तर की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से मरीज को नि:शुल्क दवा, खून जांच, एक्स-रे सहित गर्भवती महिलाओं की अल्ट्रासाउंड नि:शुल्क कराया जाएगा। आमलोगों के हित में कई कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर उतरेगी। राज्य में स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था सुधार के लिए ईमानदारी से प्रयास किया जाएगा। व्यवस्था सुधार करना कठिन टास्क है लेकिन जल्द योजनाबद्ध तरीके से इसपर बेहतर काम किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना है। आमलोगों को स्वास्थ्य लाभ की गारंटी मेरी प्राथमिकता है। राज्य में जो भी लाइसेंसी प्राइवेट अस्पताल संचालित हो रहे हैं। वह आमजन से अच्छा व्यवहार करें। उनके यहां यदि मरीज की इलाज के दौरान मौत हो जाती है तो बगैर पैसा लिए परिजनों को शव सौंप दें, यह हमारा अनुरोध है। यदि कोई अस्पताल इसकी अनदेखी करता है तो उसपर कार्रवाई होगी। पूर्व में दो कमरे में अस्पताल चलाकर आयुष्मान राशि की लूट हुई है उसकी जांच कराई जाएगी। अब 50 बेड के अस्पताल को ही आयुष्मान की सुविधा होगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विश्वास के साथ स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा मुझे सौंपा है, उसपर खरा उतरूंगा। स्थानीय विधायक सह मंत्री हफीजुल हसन के साथ मिलकर अनुमंडल अस्पताल का जल्द निरीक्षण करेंगे, ताकि यहां की व्यवस्था सुधार हो सके। मंत्री ने कहा कि मधुपुर में जन्मा और पला बढ़ा। मुझसे यहां के लोगों की बड़ी अपेक्षा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।