Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsDr Awadhesh Kumar Singh Reviews Health Programs at Palojori Community Health Center

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने एएनएम संग की बैठक, कई निर्देश

पालोजोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने एएनएम और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने टीकाकरण कार्यक्रमों और विभागीय अभियानों की प्रगति की जांच की और सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 7 Jan 2025 01:53 AM
share Share
Follow Us on

पालोजोरी प्रतिनिधि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पालोजोरी के प्रभारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अवधेश कुमार सिंह ने सीएचसी के सभागार में विभिन्न सब सेंटर की एएनएम और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक सोमवार को की। समीक्षा बैठक के क्रम में डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने विभागीय कार्यक्रमों व टीकाकरण कार्यक्रमों की बारी-बारी से समीक्षा करते हुए एएनएम को कई निर्देश दिए। प्रभारी ने कहा कि टीकाकरण कार्यक्रमों के तहत दिए गए लक्ष्य को हर हाल में पूर्ण करना है। फाइलेरिया,कृमि आदि की दवा प्रावधान के अनुरूप दिया जाना है। इन अभियानों के तहत दिए गए लक्ष्य को हर हाल में पूर्ण करें। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित सब सेंटर को नियमित रूप से खोलने का निर्देश भी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने दिया। कहा कि सब सेंटर में अनिवार्य रूप से दवाओं की उपलब्धता तय हो और लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हो। सब सेंटर को साफ-सुथरा रखना है।प्रभरी ने कहा कि 9 से 12 जनवरी के बीच पीआरसी की टीम का भी विजिट होना है इसको लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर लेनी है। सभी कर्मी इस दौरान पूर्ण ड्रेस कोड में रहने के साथ-साथ सभी तरह के रिपोर्ट को अद्यतन रखेंगे। मौके पर डॉ. नित्यानंद चौधरी, डॉ. वरुण मंडल, रोहित कुमार, आशुतोष कुमार, गिरीश कुमार, अर्पणा कुजूर, सावित्री तिग्गा आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें