Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsDinesh Anand Jha Meets Rabri Devi and Tej Pratap Yadav to Discuss Jharkhand Development

कांग्रेस नेता दिनेशानंद ने राबड़ी-तेजप्रताप से की मुलाकात

देवघर कार्यालय संवाददाताकांग्रेस के वरिष्ठ नेता व देवघर जिला बस ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेशानंद झा ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री व राजद की वरीय

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSat, 30 Nov 2024 12:06 AM
share Share
Follow Us on

देवघर कार्यालय संवाददाता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व देवघर जिला बस ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेशानंद झा ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री व राजद की वरीय नेत्री राबड़ी देवी के अलावा बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव से पटना में दस सर्कुलर रोड अवस्थित आवास में मुलाकात की। इस दौरान दिनेशानंद झा ने दोनों नेताओं को बाबा वैद्यनाथ का प्रतीक चिह्न व प्रसाद व फूल भेंट किया। साथ ही उन्होंने झारखंड में देवघर और गोड्डा में हुई बड़ी जीत के लिए बधाई दी। उन्होंने झारखंड में फिर से हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बनाने के लिए राष्ट्रीय जनता दल के सकारात्मक रुख के लिए धन्यवाद दिया। दोनों से मुलाकात के बारे में जानकारी देते हुए दिनेशानंद झा ने कहा कि मुलाकात बेहद सुखद रही। झारखंड में इंडिया गठबंधन को मिले जनाधार के लिए उन्होंने राजद की भूमिका को सराहनीय बताया। उन्होंने राजद के शीर्ष नेतृत्व से देवघर विधायक सुरेश पासवान को मंत्री बनाये जाने की मांग की, ताकि देवघर में अवरूद्ध हुई विकास को गति फिर से मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें