Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsDiabetic Foot Ulcer Treatment Promising Results with APRP Therapy at AIIMS Deoghar

एपीआरपी थेरेपी पुराने मधुमेह फुट अल्सर के इलाज में प्रभावी

देवघर में मधुमेह फुट अल्सर के लिए एपीआरपी थेरेपी के प्रारंभिक परिणाम उत्साहजनक हैं। यह चिकित्सा प्रक्रिया घाव भरने की गति को तेज करती है और मरीजों की गुणवत्ता में सुधार लाती है। एम्स देवघर ने सभी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 17 March 2025 04:31 AM
share Share
Follow Us on
एपीआरपी थेरेपी पुराने मधुमेह फुट अल्सर के इलाज में प्रभावी

देवघर। मधुमेह फुट अल्सर जो मधुमेह का एक आम जटिलता है। मरीजों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए एक गंभीर चुनौती प्रस्तुत करता है। चिकित्सा विज्ञान में प्रगति के बावजूद ये अल्सर पारंपरिक उपचारों के प्रति प्रतिरोधी होते हैं। जिससे मरीजों को लंबे समय तक पीड़ा झेलनी पड़ती है और संक्रमण तथा अंग विच्छेदन जैसी जटिलताओं का खतरा बढ़ जाता है। एपीआरपी थेरेपी शरी की प्राकृतिक उपचार प्रकि्रया को सक्रिय करके ऊत्तकों के पुनर्जनन को बढ़ावा देती है और घाव भरने की गति को तेज करती है। एम्स देवघर के जनरल सर्जरी विभाग ने दो वर्ष पहले मधुमेह फुट अल्सर के लिए एपीआरपी थेरेपी पर शोध प्रारंभ किया था और इसके प्रारंभिक परिणाम बेहद उत्साहजनक हैं। क्योंकि यह तेजी से घाव भरने, कम लागत और मधुमेह रोगियों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार प्रदान करता है। एम्स देवघर ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों और आम जनता से मानवता की सेवा में एक अपील की है कि इस नवीन चिकित्सा के बारे में जागरुकता फैलाएं और सभी मधुमेह फुट अल्सर रोगियों को एम्स देवघर के जनरल सर्जरी ओपीडी में रेफर करें। प्रारंभिक परिणाम में प्लेटलेट रिच प्लाज्मा थेरेपी से मधुमेह के मरीजों के पैरों के क्रोनिक जख्म का प्रभावी एवं सफल इलाज अब संभव है। मधुमेह फुट अल्सर के लिए एपीआरपी थेरेपी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने या परामश्र् के लिए एम्स देवघर के जनरल सर्जरी ओपीडी में आएं। इस संबंध में एम्स देवघर के एचओडी सर्जरी प्रो.डॉ.सत्य रंजन पात्र, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.अमरदीप कुमार और तृतीय वर्ष जूनियर रेजिडेंट डॉ.हारा प्रसाद महापात्रा से संपर्क कर सकते हैं। एम्स देवघर डी ब्लॉक तीसरी मंजिल पर सोमवार से शुक्रवार तक जनरल सर्जरी ओपीडी में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।