Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsDevipur Speed breaker removed on order of DC

देवीपुर : डीसी के आदेश पर हटा स्पीड ब्रेकर

देवीपुर प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत देवीपुर बाजार से मनियारपुर मुख्य सड़क में ग्रामीणों द्वारा सड़क पर लगाए गए स्पीड ब्रेकर को पथ निर्माण...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 3 Feb 2021 03:28 AM
share Share
Follow Us on

देवीपुर : डीसी के आदेश पर हटा स्पीड ब्रेकर

देवीपुर प्रतिनिधि

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत देवीपुर बाजार से मनियारपुर मुख्य सड़क में ग्रामीणों द्वारा सड़क पर लगाए गए स्पीड ब्रेकर को पथ निर्माण विभाग ने जेसीबी से सोमवार को हटा दिया है। जानकारी हो कि मुख्य सड़क पर दर्जनों जगह ग्रामीणों ने स्पीड ब्रेकर बना दिया था, जिससे लोगों को सड़क पर सफर करने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था। इसको लेकर ग्रामीणों ने टॉक टू डीसी कार्यक्रम में शिकायत की थी। आरोप लगाया गया था कि सड़क पर ब्रेकर की जगह बिजली का खंभा, मिट्टी व पत्थर रखकर ऊंचा कर देने से टू व्हीलर और बड़ी वाहनें और साइकिल से सफर करने वाले लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दुर्घटना की ज्यादा आशंका बनी रहती है। डीसी के आदेश पर देवीपुर सीओ सुनील कुमार सिंह ने इसकी जांच भी की थी। जांच में मामला सही पाया गया था। डीसी के आदेश पर पथ निर्माण विभाग की ओर से जेसीबी मशीन लगाकर सड़क पर लगाए गए सभी पोल हटा दिए गए हैं। अब बिजली पोल हटा देने से सड़क पर सफर करने वाले राहगीरों को राहत मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें