Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरDevipur Report of pregnant women negative

देवीपुर : गर्भवती महिलाओं की रिपोर्ट निगेटिव

स्वास्थ्य टीम ने ली राहत की सांस, ग्रामीणों में खुशी स्वास्थ्य टीम ने ली राहत की सांस, ग्रामीणों में खुशी स्वास्थ्य टीम ने ली राहत की सांस, ग्रामीणों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरFri, 31 July 2020 04:05 AM
share Share

देवीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बारवां पंचायत के रिगुआमारनी गांव में पिछले दिनों एक सात माह की गर्भवती महिला को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर देवीपुर में हड़कंप मच गया था। वहीं दूसरी रिपोर्ट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आने पर पॉजिटिव महिला की निगेटिव पाये जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। सीएचओ श्वेता अभिलाषा, एएनएम ज्योति पंडित ने रिगुवामारनी गांव जाकर महिला समेत परिजनों को जानकारी दी। जानकारी मिलते ही गांव और आसपास के गांवों के लोगों में खुशी देखी गयी। नावाडीह और रिगुआमारनी की दोनों गर्भवती महिला की जांच रिपोर्ट निगेटिव पाये जाने पर इंसीडेंट कमांडर सह बीडीओ कौशल कुमार, सीओ सुनील कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ. अवधेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी करूणा सिंह, चिकित्सक डॉ. राजमंगल सिंह, बीपीएम राजकुमार एमपीडब्लू, सोमनाथ भारती, बाम राजीव कुमार समेत सहिया साथी, सहिया समेत ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें