देवीपुर : एम्स परिसर में ऑक्सीजन प्लांट
देवीपुर प्रतिनिधि देवघर समेत संतालपरगना में कोविड संक्रमण के कारण ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एम्स परिसर में...
देवीपुर : एम्स परिसर में ऑक्सीजन प्लांट
देवीपुर प्रतिनिधि
देवघर समेत संतालपरगना में कोविड संक्रमण के कारण ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एम्स परिसर में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की मंजूरी दे दी गयी है। इसके लिए राशि का आवंटन भी कर दिया गया है। देवीपुर में निर्माणाधीन एम्स परिसर में ऑक्सीजन प्लांट का काम युद्धस्तर पर शुरू भी कर दिया गया है। प्लांट स्थापना के लिए कार्य निरंतर जारी है। अगले दस दिनों में कार्य पूरा कर ऑक्सीजन उत्पादन आरंभ कर दिये जाने की जानककारी विभागीय स्तर पर उपलब्ध करायी जा रही है। प्लांट की स्थापना के साथ कोरोना मरीजों सहित चिकित्सा के लिए एम्स आने वाले मरीजों को भी आसानी से ऑक्सीजन उपलब्ध होने लगेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।