Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsDevipur Minor kidnapped recovered accused arrested

देवीपुर : नाबालिग का अपहरण, बरामद, आरोपी धराया

देवीपुर प्रतिनिधि थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिग लड़की के अपहरण की शिकायत के आधार पर छापेमारी पुलिस ने उसकी बरामदगी कर ली...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 3 Feb 2021 03:27 AM
share Share
Follow Us on

देवीपुर : नाबालिग का अपहरण, बरामद, आरोपी धराया

देवीपुर प्रतिनिधि

थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिग लड़की के अपहरण की शिकायत के आधार पर छापेमारी पुलिस ने उसकी बरामदगी कर ली है। घटना के बाबत नाबालिग के पिता ने देवीपुर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी। जिक्र था कि गांव का ही युवक उनकी नाबालिग बच्ची को गलत नीयत व शादी का प्रलोभन देकर 1 फरवरी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। वह अपने काम से बाहर गये थे, वापस आने पर पता चला कि उनकी बेटी घर पर नहीं थी। शिकायत के आवेदन मिलने के बाद थाना प्रभारी रवि कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद से नाबालिग की बरामदगी के साथ आरोपी युवक को धर दबोचा। खोजबीन के क्रम में पता चला कि सारवां थाना क्षेत्र निवासी युवक द्वारा उसे भगाकर ले जाया गया था। घटना को लेकर पुलिस ने भादवि की धारा-363, 366 ए के तहत कांड संख्या-16/21 दर्ज कर आरोपी युवक को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है। वहीं नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें