Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsDevipur Crude oil theft by cutting the Barauni pipeline

देवीपुर : बरौनी पाइप लाइन काटकर क्रूड ऑयल चोरी

सिरसिया गांव के निकट पाईप-लाइन काट वॉल्व लगा की जा रही थी चोरी सिरसिया गांव के निकट पाईप-लाइन काट वॉल्व लगा की जा रही थी चोरी थाना प्रभारी व आईओसीएल...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 24 May 2021 04:21 AM
share Share
Follow Us on

देवीपुर : बरौनी पाइप लाइन काटकर क्रूड ऑयल चोरी

.देवीपुर प्रतिनिधि

थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरसिया गांव के निकट बरौनी पाइप लाइन काटकर अज्ञात चोरों ने क्रूड ऑयल की चोरी शनिवार रात कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप, एसआई सुमन कुमार, एएसआई सरफुद्दीन अंसारी सुरक्षाबलों के साथ घटनास्थल पहुंचे। साथ ही घटना की जानकारी मिलने के बाद इंडियन ऑयल के इंजीनियर भी सिरसिया गांव के निकट चोरी की घटना को अंजाम दिये गये स्थल का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने भी अपने स्तर से घटना को लेकर जांच-पड़ताल की। चोरी किए गए स्थान पर खुदाई करने पर पाइप लाईन में वॉल्व पाईप लगा देखा गया। पहले तो लगा कि मामला लीकेज का है, लेकिन जब मिट्टी हटाकर देखा गया तो पाईप में वॉल्व लगा मिला और उससे पाइप भी जुड़ा था, जिसके सहारे क्रूड ऑयल को कंटेनर में डालकर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। इस संबंध में थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप ने बताया कि कंपनी की ओर से दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस क्रूड ऑयल की चोरी करने वालों को शीघ्र गिरफ्तार करेगी। किसी भी सूरत में क्रूड ऑयल चोरी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें