बाबा मंदिर में सैनिकों की स्वास्थ्य रक्षा के लिए विशेष हवन
देवघर के बाबा वैद्यनाथ मंदिर में तीर्थ पुरोहित चंद्रशेखर खवाड़े के नेतृत्व में रविवार को शहीद सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए जलार्पण और पूजा अर्चना की गई। विशेष हवन का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों...

देवघर, प्रतिनिधि। बाबा वैद्यनाथधाम देवघर झारखंड के तीर्थ पुरोहित चंद्रशेखर खवाड़े के नेतृत्व में रविवार को बाबा वैद्यनाथ मंदिर प्रांगण में मां भारती के वीर सपूतों की शहादत को नमन करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए तथा मां भारती को सुरक्षित रखने वाले सैनिकों की स्वास्थ्य रक्षा के लिए मनोकामना लिंग पर जलार्पण व पूजा अर्चना की गयी। उसके बाद बाबा मंदिर के पंडितों द्वारा एक विशेष हवन का आयोजन आचार्य ललन द्वारी के देख रेख में संपन्न हुआ। जिसमें बाबा वैद्यनाथधाम के सभी तीर्थ पुरोहितों और मंदिर में उपस्थित अन्य प्रदेशों से आए हुए भक्तों द्वारा आहुति अर्पित कर भारतीय सेना के शौर्य को बढ़ाने और शहीद सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए बाबा वैद्यनाथ व माता पार्वती से प्रार्थना की गयी।
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे तीर्थ पुरोहित चंद्रशेखर खवाड़े ने बताया कि बाबा वैद्यनाथधाम के तीर्थ पुरोहित हमेशा देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत रहते हुए देश की सेवा में अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले देश की सेना और ऐसे देशभक्त शासकों के हित के लिए बाबा वैद्यनाथ से हमेशा प्रार्थना करते रहती है। देश में चल रहे भारत पाकिस्तान के बीच तनाव में पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन कर भारत पर लगातार हमला करने की कोशिश को भारतीय सेना द्वारा संयम और साहस के साथ पाकिस्तान को मुंहतोड जवाब दिया जा रहा है। भारतीय सैनिकों के सम्मान उनके शौर्य को और अधिक संबलता हासिल हो, इसी कामना के साथ बाबा मंदिर में हवन पुजन का आयोजन किया गया। बाबा वैद्यनाथ सभी सैनिकों को सुरक्षित और स्वस्थ रखें तथा हमारे सैनिकों की शौर्य गाथा दुनिया के सभी देशों में गायी जाए। ऐसा संबल हमारे सैनिकों को बाबा वैद्यनाथ प्रदान करें । पहलगाम हमले के बाद भारत द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की ओर से की जाने वाली गोलाबारी से बने युद्ध के माहौल में शहीद हुए हमारे सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए बाबा वैद्यनाथ के मनोकामना लिंग पर जलार्पण ,पूजन तथा हवन किया गया। कहा कि हमेशा धर्म की जय और अधर्म का नाश के पक्षधर तथा विश्व कल्याण के समर्थक है। बाबा वैद्यनाथ विश्व की शांति के लिए प्रार्थना को स्वीकार करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।