Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsDevghar District to Upgrade ITI Facilities with Significant Funding

जिले में शैक्षणिक संस्थानों का कराया जाएगा नवीनीकरण और जीर्णोद्धार : उपायुक्त

देवघर जिला में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) का नवीनीकरण किया जाएगा। इसके लिए 78 लाख 18 हजार 300 रुपए का आवंटन किया गया है। महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के लिए 35 लाख 84 हजार 900 रुपए और...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 26 March 2025 03:34 AM
share Share
Follow Us on
जिले में शैक्षणिक संस्थानों का कराया जाएगा नवीनीकरण और जीर्णोद्धार : उपायुक्त

देवघर,प्रतिनिधि। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गई कि श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा देवघर जिला अंतर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मधुपुर में श्रम विभाग के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) का नवीनीकरण व जीर्णोद्धार किया जाएगा । मधुपुर में श्रम विभाग के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) का नवीनीकरण के लिए 78 लाख 18 लाख 300 रुपए, महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देवघर में महिला तृतीय प्रशिक्षण केंद्र भवन का नवीनीकरण के लिए 35 लाख 84 हजार 900 रुपए एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पटवाबाद मधुपुर में आईटीआई पटवाबाद के परिसर में चारदीवारी, मुख्य द्वार और संतरी पोस्ट का निर्माण के लिए 61 लाख 84 हजार 700 रूपए की राशि स्वीकृत की गयी है। जिसके बाद जल्द ही इसका कार्य प्रारंभ किया जाएगा। ताकि बच्चों की सुविधाओं को और बेहतर बनाया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें