नवीनतम शिक्षण तकनीकों व डिजिटल साक्षरता से लैस करने शिक्षकों को प्रशिक्षण
देवघर में सोमवार को 200 शिक्षकों के लिए सतत व्यावसायिक विकास पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिला शिक्षा अधीक्षक मधुकर कुमार ने प्रशिक्षण की गुणवत्ता की निगरानी की और शिक्षकों से...

देवघर,प्रतिनिधि। डायट जसीडीह परिसर में सोमवार को जिले के 200 शिक्षकों को नए बैच के लिए सतत व्यावसायिक विकास पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक देवघर मधुकर कुमार ने सभी प्रशिक्षण कक्षों का निरीक्षण कर प्रशिक्षण की गुणवत्ता का अनुश्रवण किया तथा प्रतिभागी शिक्षकों से संवाद स्थापित कर उन्हें प्रशिक्षण का भरपूर लाभ उठाने का आह्वान किया। इस दौरान डीएसई ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षकों का व्यावसायिक विकास न केवल उनके व्यक्तिगत कौशल विकास के लिए आवश्यक है, बल्कि वर्तमान समय की शैक्षिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उनकी टीचिंग स्टाइल में भी परिवर्तन आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आधुनिक शिक्षा प्रणाली में शिक्षक की भूमिका अब केवल ज्ञान देने वाले की नहीं, बल्कि फैसिलिटेटर की हो गई है। वहीं डायट संकाय सदस्य मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि 21 वीं सदी की चुनौतियों से बच्चों को सक्षम बनाने के लिए शिक्षकों को नवीनतम शिक्षण तकनीकों और डिजिटल साक्षरता से लैस होना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षकों को डिजिटल युग की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों को न केवल शैक्षणिक दृष्टिकोण से सक्षम बनाएगा, बल्कि उन्हें तकनीकी और व्यवहारिक दृष्टिकोण से भी समृद्ध करेगा। इस अवसर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम में डायट के अन्य संकाय सदस्यों में किरण कुमारी, परशुराम तिवारी, रीना कुमारी, शोभा कुमारी, अशोक कुमार, विजय शंकर ठाकुर, रंजीत कुमार सिंह, डॉली सिंह, अर्पणा राठौर एवं दिवाकर कुमार सहित प्रशिक्षण प्राप्त करने आए सभी शिक्षक उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।