Devashish Ghosh A Young Entrepreneur Reviving Nursery Business in Madhupur नर्सरी से स्वरोजगार की राह दिखा रहे हैं देवाशीष, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsDevashish Ghosh A Young Entrepreneur Reviving Nursery Business in Madhupur

नर्सरी से स्वरोजगार की राह दिखा रहे हैं देवाशीष

देवाशीष घोष उर्फ देवी ने मधुपुर में इम्पा नर्सरी शुरू की है, जहां वह औषधीय और सजावटी पौधे बेचते हैं। उन्होंने स्वरोजगार को प्राथमिकता दी और कई युवाओं को रोजगार भी दिया है। उनकी नर्सरी में 100 से अधिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 30 March 2025 03:10 AM
share Share
Follow Us on
नर्सरी से स्वरोजगार की राह दिखा रहे हैं देवाशीष

मधुपुर,प्रतिनिधि। मधुपुर सेठविला रोड में रहने वाले देवाशीष घोष उर्फ देवी चाहते तो किसी कंपनी में अच्छी नौकरी पा सकते थे, लेकिन वह अपने शहर में रहकर ही स्वरोजगार पर फोकस किया और आज कुछ हटकर कर रहे हैं। आजकल के युवाओं को नर्सरी खोलने की जरा सा भी दिलचस्पी नहीं होती है। वहीं देवाशीष ने मधुपुर में इम्पा नर्सरी प्रारंभ कर इसका वर्षों से सफल संचालन कर रहे हैं। वह अपने साथ कई लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं। नर्सरी से औषधीय पौधे, फूल के पौधे उपलब्ध करा रहे हैं। कई तरह के गार्डन प्लांट, 30 प्रजाति के क्रोटन सहित 100 से अधिक प्रजातियों के पौधे यहां उपलब्ध हैं। पौधे की कीमत 20 से शुरू होती है। देवाशीष कहते हैं कि नर्सरी में बड़ीग, ग्राफ्टींग, लेयरिग, गुटी बांधना, खाद तैयार करना, गमलो को भरने के लिए मिश्रण तैयार करना, थैली भरना, प्लास्टिक ट्रे में पौध तैयार करना, सजावटी पौधे किराये पर देना, बागवानी ठेकेदार, बागवानी सलाहकार इत्यादि के रूप में आज के युवा रोजगार की तरफ अपने कदम बढ़ा सकते है और अन्य युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।