Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsDeoghar Task Force Meeting for MDA 2025 and Leprosy Awareness Campaign

सीएचसी जसीडीह में स्वास्थ्य मेला 21 को

देवघर में बीडीओ देवानंद राम की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक हुई, जिसमें एमडीए 2025 की सफलता के लिए कुष्ठ जागरूकता अभियान और स्वास्थ्य मेला 2025 पर चर्चा की गई। शिक्षकों और पंचायत प्रतिनिधियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSat, 18 Jan 2025 02:37 AM
share Share
Follow Us on

देवघर। प्रखंड विकास पदाधिकारी देवघर कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को बीडीओ देवघर देवानंद राम की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक की गयी। मौके पर जसीडीह सीएचसी प्रभारी डॉ. विश्वनाथ चौधरी ने बताया कि एमडीए 2025 की सफलता के लिए स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का द्वितीय चक्र कुष्ठ रोगी खोज अभियान 2025 एवं प्रखंड स्वास्थ्य मेला 2025 से संबंधित प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की गई। जिसमें बताया गया कि अधिक से अधिक लोगों को इसकी जानकारी होनी चाहिए। इसके लिए बीडीओ देवघर ने बताया कि सभी शिक्षकों एवं सभी पंचायत प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक कर इसकी जानकारी दें। साथ ही सभी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहें कि दवाई जब खिलाया जा रहा हो तो सभी लोग खा लें । कोई भी ऐसे व्यक्ति नहीं होंगे जो दवाई लेकर रख लेंगे कि हम बाद में खाएंगे । पिछली बार लगभग 92 प्रतिशत कवरेज किया गया था। लेकिन वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के प्रतिनिधि के अनुसार भ्रमण के क्रम में 54 प्रतिशत ही सफलता मिली थी। इस कार्यक्रम के लिए 11 से 25 फरवरी तक हाउस टू हाउस सर्वे किया जाएगा। उसमें सेविका, सहायिका एवं सहिया की अहम भूमिका होगी। साथ में जेएसएलपीएस दीदी की भी भूमिका रहेगी। फाइलेरिया उन्मूलन के लिए लगभग 5 वर्षों तक लगातार टेबलेट खाने की आवश्यकता होती है। पीरामल फाउंडेशन के पंकज कुमार ने बताया कि इस दवाई को मिड डे मील खाने के बाद ही बच्चों को खिलाया जाना है। इसके लिए 17 क्लस्टर बनाया गया है तथा रैपिड रिस्पांस टीम का भी गठन किया गया है । मौके पर बीडीओ ने बताया कि इसके लिए आप लोग माइकिंग करने की व्यवस्था करें। इसमें ऑडियो और वीडियो दोनों प्रकार की व्यवस्था होनी चाहिए। क्योंकि इससे अधिक से अधिक लोग जागरूक होंगे। 21 जनवरी को सीएचसी जसीडीह में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। जो सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चलेगा। इसमें अधिक से अधिक बीमारियों से ग्रसित लोगों को इलाज के लिए प्रेरित करने की बात कही गई। मौके पर बीडीएम हाशिम, मलेरिया प्रभारी आसिफ हुसैन, आपूर्ति पदाधिकारी शशांक शेखर, कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मी नारायण राउत, जेएसएलपीएस के बीपीएम नवदीप शर्मा, चौधरी चरण तांती, शिक्षा विभाग के कर्मी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें