Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsDeoghar Police Arrest Notorious Criminal Linked to Extortion and Shooting Incidents

शिवगंगा के पास छापेमारी, फायरिंग व रंगदारी का आरोपी धराया

देवघर नगर पुलिस ने शिवगंगा के पास एक बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो रंगदारी और मारपीट के कई मामलों में शामिल है। पुलिस उसके आपराधिक नेटवर्क और हाल की घटनाओं में उसकी संलिप्तता की जांच कर रही है। आरोपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरThu, 8 May 2025 04:59 AM
share Share
Follow Us on
शिवगंगा के पास छापेमारी, फायरिंग व रंगदारी का आरोपी धराया

देवघर,प्रतिनिधि। नगर पुलिस ने शिवगंगा के पास छापेमारी कर बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पर नगर, कुंडा थाना क्षेत्र में रंगदारी और मारपीट जैसे कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है, ताकि उसके आपराधिक नेटवर्क और हाल ही में हुई घटनाओं में उसकी संलिप्तता के बारे में जानकारी मिल सके। गिरफ्तार का नाम अभी पुलिस ने सार्वजनिक नहीं किया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि उस पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस को शक है कि वह रविवार शाम बाबा मंदिर सिंह द्वार व शिक्षा सभा चौक के पास फायरिंग की घटना में भी शामिल था।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने संदिग्धों की पहचान की, जिनमें एक को गिरफ्तार किया जा चुका है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुद को निर्दोष बताया है और कहा है कि उसका फायरिंग की घटना से कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि पुलिस को पूरा शक है और वह यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना में किस हथियार का इस्तेमाल हुआ और अन्य कौन-कौन लोग शामिल थे। सूत्रों ने यह भी जानकारी दी है कि गिरफ्तार बदमाश को दोनों मामलों रंगदारी वसूली और फायरिंग में नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि वह किन आपराधिक गिरोहों से जुड़ा हुआ है और देवघर में किन-किन घटनाओं में उसकी भूमिका रही है। वहीं, उसके मोबाइल की कॉल डिटेल और सोशल मीडिया गतिविधियों की भी जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें