डोर टू डोर कचरा उठाव के शिकायत का प्रतिदिन करें निष्पादन
- गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर नगर निगम क्षेत्र में चलाया जाएगा विशेष सफाई अभियान डोर टू डोर कचरा उठाव के शिकायत का प्रतिदिन करें निष्पादन
देवघर। नगर निगम के सभागार में बुधवार को नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित सिन्हा के निर्देशानुसार नगर निगम के सफाई एजेंसी एमएसडब्ल्यू के साथ सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार ने विशेष बैठक की। मौके पर 26 जनवरी की तैयारी को लेकर दिए सफाई एजेंसी को सफाई करने के लिए विशेष निर्देश दिया गया। इसके साथ ही सभी गाड़ियों को कूड़ा उठाव के रूट पर विशेष ध्यान देने का निर्देश एजेंसी के मैनेजर पिंटू यादव को दिया गया। साथ ही कूड़ा उठाने वाले गाड़ियों का मेंटेनेंस समय-समय पर हो इसे सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। इसके साथ ही नगर निगम क्षेत्र के सभी घरों से डोर टू डोर कचरे का उठाव हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए सुबह 6 बजे गाड़ी निकालने का निर्देश एजेंसी को दिया गया। साथ ही द्वितीय पाली में गाड़ी की संख्या ट्रैक्टर एवं ट्रिपर के रूप में बढ़ाने का निर्देश भी दिया गया। इस दौरान सफाई एजेंसी को यह निर्देश दिया गया कि डोर टू डोर कूड़ा उठाव से संबंधित शिकायत का निष्पादन प्रतिदिन करें। साथ ही पंजी में शिकायत का संधारण करने का भी निर्देश दिया गया। मौके पर सफाई एजेंसी के सभी कर्मचारियों को आईकार्ड के साथ काम करने का निर्देश सहायक नगर आयुक्त द्वारा दिया गया। इस अवसर पर बैठक में नगर प्रबंधक सतीश कुमार दास एवं एजेंसी के सभी सुपरवाइजर के साथ एके गिरी एवं पिंटू यादव उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।