सोने का आभूषण साफ करने के बहाना, आभूषण लेकर फरार
देवघर के नगर थाना क्षेत्र में सौरभ कुमार ने दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया। दोनों ने महिला को आभूषण साफ करने के बहाने घर के सामने बुलाया और जब महिला पानी लाने गई, तब उन्होंने...

देवघर, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के जमुनाजोर पुर टीवीएस शोरूम निवासी सौरभ कुमार ने थाना में अज्ञात दो लोगों पर चोरी का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि शनिवार को एक बाइक पर सवार दो लोग घर के सामने खड़े थे। घर की महिला दोनों को देखकर कुछ पूछा तो दोनों ने गंदे आभूषण को साफ कर देने वाले मिस्त्री बताया । इसी बात पर एक व्यक्ति गाड़ी पर सवार रहे दूसरा व्यक्ति ने उसी जगह बैठकर महिला द्वारा दिए आभूषण को साफ करने लगा। उस दौरान मिस्त्री ने उस महिला को पानी लाने की बात कहा। जैसी महिला घर के अंदर पानी लाने गई वैसे दोनों अज्ञात व्यक्ति सोने का आभूषण, चेन एवं लॉकेट लेकर फरार हो गया। जब महिला पानी लेकर वहां पहुंची तो दोनों वहां से गायब था। आसपास पता लगाने पर किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली। मामले की जानकारी अपने पति एवं पुत्र को थी। इसके बाद वह थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। चोरी हुए आभूषण की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।