Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsDeoghar Hosts Painting Competition for Road Safety Month 2025

सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर पेंटिंग प्रतियोगिता

देवघर में शनिवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय सड़क सुरक्षा था जिसमें 50 छात्रों ने भाग लिया। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 19 Jan 2025 02:43 AM
share Share
Follow Us on

देवघर,प्रतिनिधि। उपायुक्त सह अध्यक्ष सड़क सुरक्षा समिति विशाल सागर के निर्देशानुसार शनिवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी अमर जॉन आईन्द के सहयोग से पुस्तक मेला देवघर के प्रांगण में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी। पेंटिंग प्रतियोगिता का थीम सड़क सुरक्षा के प्रति प्रवाह पर आधारित था। इसके साथ ही पेंटिंग प्रतियोगिता में देवघर जिला अंतर्गत आरमित्रा सीएम एसओई विद्यालय देवघर, आरएल सर्राफ उच्च विद्यालय देवघर, मातृ मंदिर सीएम एसओई विद्यालय देवघर, गोवर्धन साहित्य उच्च विद्यालय देवघर एवं राम मंदिर उच्च विद्यालय देवघर के 50 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान प्रतियोगिता के समाप्ति के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार द्वारा सभी प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा के प्रति कितना सजग रहना है, इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। साथ ही सड़क सुरक्षा के नियम अपनाने से संबंधित शपथ दिलायी। इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रतियोगिता में श्रेष्ठ तीन स्थान पाने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रथम पुरस्कार हनी कुमारी राम मंदिर उच्च विद्यालय देवघर, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार आरमित्रा सीएम एसओई विद्यालय देवघर से प्रयण सिंह और आशुतोष आयुष को दिया गया। इसके साथ ही अन्य 12 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक शिव कुमार राय, सड़क अभियंत्रिक विश्लेषक प्रविंद कुमार, आईटी सहायक अजय कुमार, मेला संचालक आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें