मतगणना केंद्र में केवल अधिकृत व्यक्ति को ही मिलेगा प्रवेश
देवघर में चुनाव परिणामों की मतगणना के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। स्ट्रांग रूम के आसपास बैरिकेडिंग और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। केवल अधिकृत व्यक्ति ही मतगणना केंद्र पर उपस्थित होंगे। चुनाव...
देवघर। चुनाव के बाद सबसे महत्वपूर्ण दिन मतगणना का होता है। मतगणना के दिन परिणाम आते हैं। यह दिन पारदर्शिता, निष्पक्षता और सुरक्षा के लिहाज से बहुत अहम होता है। देवघर में शनिवार को होने वाली मतगणना में कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। चुनाव आयोग ने स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्र के पास सुरक्षा सुनिश्चित करायी है। स्ट्रांग रूम से 100 मीटर तक किसी भी राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। मतगणना के दिन कोई भी बाहरी हस्तक्षेप न हो और गड़बड़ी का कोई मौका न मिले। मतगणना स्थल पर केवल प्रत्याशी और उनके द्वारा अधिकृत कार्यकर्ता ही उपस्थित होंगे। कार्यकर्ताओं को चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के तहत प्रवेश मिलेगा। उनका रोल केवल पर्यवेक्षक के रूप में होगा और किसी भी प्रकार के हस्तक्षेप की अनुमति नहीं होगी। मतगणना प्रक्रिया में अव्यवस्था न हो और केवल अधिकृत व्यक्ति ही इसकी निगरानी करेंगे। स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्रों के पास सुरक्षा के लिए पुलिस बल, केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा, प्रत्येक मतगणना केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सुरक्षा बलों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था रोकने के लिए तत्पर रहें। स्ट्रांग रूम के आसपास बैरिकेडिंग की गयी है। चारों ओर सीलिंग की गई है। सुरक्षा के लिहाज से अतिरिक्त पुलिस अधिकारियों और जवानों की तैनाती की है। यह तैनाती न केवल स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्रों तक ही सीमित नहीं होगी, बल्कि शहर भर में सुरक्षा के लिए पुलिस की अतिरिक्त तैनाती की गयी है। मुख्य मार्गों, प्रमुख स्थानों और संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिसबल तैनात किया गया है, ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।