Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरDeoghar District Road Construction Accidents Investigating Causes and Issues

देवघर जिले में सड़क निर्माण और दुर्घटनाओं पर एक पड़ताल

देवघर जिले में सड़क निर्माण कार्य के चलते लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। बासुकीनाथ धाम तक सड़क निर्माण में लापरवाही और विभागीय उदासीनता के चलते गड्ढे और अधूरी सड़कें समस्या बन गई हैं। अधिकारियों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरFri, 22 Nov 2024 01:14 AM
share Share

देवघर, प्रतिनिधि। आजकल हर जिले में सड़क निर्माण कार्य के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं की खबरें आम हो गई हैं। देवघर जिले की स्थिति भी इससे अलग नहीं है, जहां निर्माण कार्यों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। विशेषकर बासुकीनाथ धाम तक सड़क के निर्माण के चलते यहां भी कई बार हादसे हो चुके हैं। ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या यह दुर्घटनाएं केवल दुर्भाग्यवश हो रही हैं या इनके पीछे कोई गंभीर कारण है। जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर पड़ताल किये हैं। जिनमें खासतौर पर सड़क निर्माण कार्य की लापरवाही, विभागीय उदासीनता और इन सबके बीच परेशान ग्रामीणों के बयान शामिल हैं।

निर्माण कार्य और आधे-अधूरे काम की समस्या: जिले में बासुकीनाथ धाम तक सड़क का निर्माण कार्य जारी है, लेकिन इसके चलते सड़क पर कई समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। कई स्थानों पर सड़क के किनारे गहरे गड्ढे छोड़ दिए गए हैं, जो दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। निर्माण कार्य में देरी, कई जगहों पर अधूरी सड़कें और टूटी-फूटी सड़कों के कारण वाहन चालकों को अत्यधिक परेशानी हो रही है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, यह निर्माण कार्य एक निश्चित समयसीमा में पूरा होने वाला था, लेकिन विभिन्न कारणों के चलते काम में देरी हो रही है।

विभाग और एजेंसी की ओर से प्रतिक्रिया: नाम न छापने के शर्त पर बताया कि निर्माण कार्य समयबद्ध तरीके से चल रहा है, और जो समस्याएं आ रही हैं, उन्हें शीघ्र सुलझाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। विभाग के एक अधिकारी ने बताया, हम सड़क के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन कई बार बारिश और अन्य प्राकृतिक कारणों से काम में देरी हो जाती है। वहीं, काम करने वाली एजेंसी के प्रतिनिधि ने भी कहा, हम जो काम कर रहे हैं, उसमें गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। हालांकि कुछ स्थानों पर काम की धीमी गति के कारण समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं, हम इनका समाधान कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें