Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsDeoghar District Revenue Collection Review Meeting Led by Deputy Commissioner

सरकारी जमीन सुरक्षित नहीं रखने वाले ग्राम प्रधान के विरुद्ध करें कार्रवाई

देवघर में उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण और भू-हस्तांतरण से संबंधित बैठक हुई। डीसी ने सरकारी जमीन की सुरक्षा और राजस्व संग्रहण में कोताही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSat, 18 Jan 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on

देवघर। समाहरणालय के सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में जिला अंतर्गत राजस्व संग्रहण, विभिन्न परियोजनाओं के लिए भू-हस्तांतरण से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी। इस दौरान डीसी ने सरकारी जमीन को सुरक्षित रखने में अक्षम एवं लगान रसीद और राजस्व संग्रहण के कार्य में कोताही बरतने वाले कर्मियों, मूल रैयत व ग्राम प्रधान को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही विभिन्न परियोजना यथा राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, सौ बेड वाला कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल, दस बेड का महर्षि अस्पताल, विज्ञान प्रयोगशाला, होलिडे होम, नया परिसदन आदि व पुनासी परियोजना से संबंधित चल रहे विभिन्न कार्यों एवं लंबित भू अर्जन से संबंधित कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों व अंचलाधिकारियों को कड़े शब्दों में निर्देशित किया कि जो भी समस्याएं आ रही है, उनका निराकरण संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए करें। उन्होंने जिले में राजस्व संग्रहण के अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों व अंचलाधिकारियों को दिया। बैठक में डीसी द्वारा, भू-लगान, म्युटेशन, दाखिल-खारीज, भूमि-सीमांकन की समीक्षा की गई। इस दौरान डीसी ने जमीनों के दाखिल-खारिज से संबंधित कार्यों की समीक्षा कर सभी अंचलाधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आवेदनों का उचित कारणों के साथ ससमय समाधान कराएं। साथ ही वैसे आवेदन जिसमें कोई त्रुटि हो तो उनको भी उचित कारणों के साथ अस्वीकृत करें। बैठक में डीसी ने सभी विभागीय पदाधिकारियों से राजस्व संग्रहण में आ रही समस्याओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी ली। साथ ही उन्होंने आपसी समन्वय स्थापित कर राजस्व संग्रह के शेष लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया।मौके पर डीसी ने जिला परिवहन, उत्पाद, नगर निगम, नगर परिषद मधुपुर सहित अन्य विभगों द्वारा प्राप्त राजस्व और लक्ष्य की समीक्षा करते हुए राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही आमजनों के समस्याओं का निराकरण के लिए सभी अंचलाधिकारी को कार्यशैली में सुधार करते हुए अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर ज्यादा से ज्यादा समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता हीरा कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी अमर जॉन आईन्द, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमर प्रसाद, जिला स्थापना उप समाहर्ता मनोज कुमार, उत्पाद अधीक्षक संजय श्रीवास्तव, नगर निगम व नगर परिषद के अधिकारी, सभी अंचलों के अंचलाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें