आपसी समन्वय के साथ गणतंत्र दिवस का करें भव्य आयोजन : उपायुक्त
देवघर में उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस 2025 की तैयारी को लेकर बैठक हुई। मुख्य समारोह केकेएन स्टेडियम में होगा, जहां झंडोत्तोलन सुबह 9:05 बजे होगा। इस बार झांकी और प्रभात फेरी का...
देवघर,प्रतिनिधि। समाहरणालय के सभागार में बुधवार को गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। गणतंत्र दिवस 2025 को जिला प्रशासन की ओर से झंडोत्तोलन के लिए मुख्य समारोह स्थानीय केकेएन स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। बैठक के दौरान डीसी ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर की जाने वाली विभिन्न कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। मौके पर डीसी ने सभी संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ झंडोत्तोलन के जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देशित करते हुए कहा कि सभी आयोजन सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप आयोजित करना सुनिश्चित करें। साथ ही गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस वर्ष प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। बैठक के दौरान पूर्व वर्षों की भांति इस बार भी झांकी निकालने का निर्णय लिया गया। झांकियां विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जाएगी। जिसमें वर्तमान सरकार की उपलब्धियों एवं सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का झलक दिखेगा। मुख्य रूप से शिक्षा विभाग, जनसंपर्क विभाग, समाज कल्याण विभाग, देवघर नगर निगम, बाबा वैद्यनाथ मंदिर, अग्निशमन विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, जिला परिवहन विभाग आदि द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली जाएगी। डीसी ने इस संदर्भ में निर्देशित करते हुए कहा कि सभी झांकियां जन-आकांक्षाओं के अनुरूप हो। साथ ही इसमें जिला की संस्कृति एवं विकास की गाथाएं दृष्टिगोचर हो। उन्होंने नगर के सभी चौक-चौराहों को रंगीन रोशनी से सजाने के लिए नगर आयुक्त देवघर को निर्देशित किया। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि इस अवसर पर संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र के साथ-साथ संपूर्ण जिला के प्रमुख स्थलों पर विशेष साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही भव्य गरीमामयी सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन को लेकर डीसी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया।
मुख्य समारोह स्थल केकेएन स्टेडियम में पूर्वाह्न 9:05 बजे होगा झंडोत्तोलन
मौके पर डीसी ने जानकारी देते हुए कहा कि मुख्य समारोह स्थल केकेएन स्टेडियम में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम पूर्वाह्न 9:05 बजे पर आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही समाहरणालय देवघर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय देवघर, रेड क्रॉस सोसाईटी देवघर, सरसकुंज देवघर आदि में झंडोत्तोलन के कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। साथ हो गणतंत्र दिवस की संपूर्ण तैयारियों को लेकर 24 जनवरी को फूल ड्रेस रिहलसल एवं 26 जनवरी को प्रभात फेरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
देवघर में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम : उपायुक्त गोपनीय शाखा देवघर पूर्वाह्न 8 बजे, रोहिणी शहीद स्थल देवघर पूर्वाह्न 8:20 बजे , जिला परिषद कार्यालय देवघर पूर्वाह्न 8:40 बजे, नगर निगम देवघर पूर्वाह्न 8:50 बजे, केकेएन स्टेडियम देवघर पूर्वाह्न 9: 05 बजे, समाहरणाालय देवघर पूर्वाह्न 10 बजे, विकास भवन देवघर पूर्वाह्न 10: 05 बजे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय देवघर पूर्वाह्न 10:15 बजे, अनुमंडल कार्यालय देवघर पूर्वाह्न 10:25 बजे, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय देवघर पूर्वाह्न 10:30 बजे, नगर थाना देवघर पूर्वाह्न 10:35 बजे, रेडक्रॉस सोसाईटी देवघर पूर्वाह्न 10:50 बजे, परिसदन देवघर पूर्वाह्न 11 बजे, पुलिस लाईन देवघर पूर्वाह्न 11:10 बजे एवं सरस कुंज में पूर्वाह्न 11:40 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा।
कौन-कौन थे उपस्थित: इस अवसर पर बैठक में उप विकास आयुक्त नवीन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर राजीव कुमार, जिला नजारत उपसमाहर्ता शैलेश कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेश कुमार, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा मुकेश कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमर कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणवीर कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी देवघर, जिला उत्पाद अधीक्षक, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, जिला खेल पदाधिकारी, जिला अग्निशमन पदाधिकारी, सार्जेंट मेजर, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व सदस्य आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।