मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के अंतिम प्रकाशन की सूचना
देवघर कार्यालय संवाददाताजिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गई है कि मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण,
देवघर कार्यालय संवाददाता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गई है कि मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2024 (अंतिम प्रकाशन तिथि दिनांक 27 अगस्त 2024) के क्रम में 13- मधुपुर, 14- सारठ एवं 15- देवघर (अ.जा.) निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन मंगलवार को विहित स्थानों पर विहित रीति से कर दिया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल जिला निर्वाचन कार्यालय से अंतिम प्रकाशन विहित मतदाता सूची प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही नए मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के बाद घर बैठे अपने मोबाइल फोन के जरिये वोटर लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं और वोटर लिस्ट डाउनलोड भी कर सकते हैं, इसके लिए इलेक्शंस24 डॉट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट ईन या वोटर हेल्प लाइन एप्प के माध्यम से देख सकते हैं। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन जिले के सभी बूथों पर भी उपलब्ध रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।