Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsDeoghar Bus Owners Association Strike Continues Against ISBT Shift

बस एसोसिएशन के साथ नगर आयुक्त व डीटीओ की बैठक

देवघर में बस ऑनर एसोसिएशन की हड़ताल 16वें दिन भी जारी रही, जो पुराना मीना बाजार बस स्टैंड को बंद कर बाघमारा आईएसबीटी में शिफ्ट करने के विरोध में है। नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने एसोसिएशन के साथ बैठक की,...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSat, 26 April 2025 03:59 AM
share Share
Follow Us on
बस एसोसिएशन के साथ नगर आयुक्त व डीटीओ की बैठक

देवघर। शहर के पुराना मीना बाजार अवस्थित बस स्टैंड बंद कर बाघमारा आईएसबीटी में शिफ्ट करने के विरोध में बस ऑनर एसोसिएशन की हड़ताल शुक्रवार को 16वें दिन भी जारी रही। वहीं शुक्रवार को नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने बस एसोसिएशन के साथ निगम सभागार में बैठक कर कई बिंदुओं पर बातचीत की। हालांकि बैठक में समस्या को लेकर कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका। बैठक में डीटीओ, ट्रैफिक डीएसपी और बस ऑनर एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे। नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने एसोसिएशन से स्पष्ट कहा है कि ऐसा रुट प्लान उपलब्ध कराएं, जो पुराना मीना बाजार बस स्टैंड और शहर का कोर सेक्टर को छूता नहीं हो। एसोसिएशन को आउटर पेरीफेरी का रुट प्लान देने कहा गया है, ताकि लोगों को शहर में जाम की समस्या नहीं झेलनी पड़े। कहा कि अगर एसोसिएशन निगम के अनुसार बसों का रुट प्लान बनाकर देता है तो उसपर विचार किया जाएगा और लागू भी किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें