Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsDeoghar Book Fair School Children Shine in Competitions and Performances

प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

देवघर में महाविद्या देवघर द्वारा आयोजित 22वें पुस्तक मेले के सातवें दिन, 250 से अधिक बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। योग, क्विज, पोस्टर मेकिंग और डांस प्रतियोगिताओं में बच्चों ने अपने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSat, 18 Jan 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on

देवघर। महाविद्या देवघर द्वारा बीएड कॉलेज मैदान में आयोजित 22वें देवघर पुस्तक मेला के सातवें दिन शुक्रवार को सुबह से ही स्कूली बच्चों से पुस्तक मेला परिसर भरा रहा। सुबह के अध्यात्म सत्र में 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। योग प्रशिक्षक निशांत के अध्यात्म ज्ञान में एकलव्य एजुकेशन के बच्चों द्वारा योगा की प्रस्तुति की गयी। वहीं झारखंड पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. जेसी राज के निर्देशन में भारत को जानो क्विज, पोस्टर मेकिंग व ओपन माइक प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें देवघर, गोड्डा ,मधुपुर, पोड़ैयाहाट व विभिन्न स्कूलों के 250 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। पोस्टर मेकिंग के जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार वर्णिका कुमारी,द्वितीय पुरस्कार अंजलि कुमारी एवं तृतीय पुरस्कार अनुष्का कुमारी को मिला। सीनियर वर्ग में आर्या किशोर बर्नवाल को प्रथम, मनीष कुमार को द्वितीय एवं अंजलि सिंह को तृतीय स्थान मिला। भारत को जानो क्विज प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में अभिजीत आनंद को प्रथम, स्वास्तिक राज को द्वितीय एवं समर्थ गौतम को तृतीय स्थान मिला। जूनियर वर्ग में सूरज कुमार को प्रथम, ऋषिका कुमारी को द्वितीय जबकि अभिजीत आनंद को तृतीय स्थान मिला। सभी विजेताओं को पुरस्कार निर्णायक पवन रॉय, प्रदीप कुमार देव, डॉ जेसी राज, प्रसाद चटर्जी,कुमार कौशिक व सौरभ कुमार ने दिया। उसके बाद ओपन डांस प्रतियोगिता में 50 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें सबों ने एक से बढ़कर एक नृत्य का प्रदर्शन कर लोगों का मन मोह लिया। निर्णायक के रूप में शिवांगी शर्मा नृत्य कला के डायरेक्टर और मनोज आर्यन बुआ फिल्म के डॉयरेक्टर थे। डांस प्रतियोगिता में श्रेया राणा ने तृतीय स्थान, अनमोल कुमारी ने द्वितीय स्थान एवं मुस्कान ठाकुर ने प्रथम स्थान प्राप्त की। ओपन माइक प्रतियोगिता के सीनियर-जूनियर वर्ग में 35 बच्चों ने भाग लिया। सीनियर वर्ग में अमन अनुष्ठान ने प्रथम, साक्षी कुमारी ने द्वितीय जबकि प्रिया तीसरे स्थान पर रही। जूनियर वर्ग में अनमोल कुमारी ने प्रथम, श्रेयस झा ने द्वितीय एवं कृषिका कुमारी तृतीस स्थान पर रही। सभी विजेताओं को पुरस्कार झारखंड प्राइवेट स्कूल के अध्यक्ष व निर्णायक रोशनी राज ने दिया। वहीं शुक्रवार को पुस्तक मेला आए सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह का स्वागत अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर किया गया। इस दौरान मेला उपाध्यक्ष मिथलेश सिंह, मेला प्रभारी आलोक मल्लिक, मेला प्रशासक सर्वेश्वर प्रसाद सिंह व बाला लखेंद्र एवं मीडिया प्रभारी नवीन शर्मा ने विधायक का स्वागत किया। पुस्तक मेला को सफल बनाने में मेला प्रभारी आलोक मल्लिक,स्वागत अध्यक्ष इंजीनियर एसपी सिंह,मिथलेश सिंह,उदय प्रकाश,प्रभाकर ,रौशन मिश्रा,राजेश कुमार, सचिव निर्मल कुमार,पंकज भदौरिया,राकेश राय,प्रेम कुमार लगे हुए हैं। इस बात की जानकारी पुस्तक मेला समिति के मीडिया प्रभारी नवीन शर्मा ने दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें