अभाविप ने शिक्षक नियुक्ति को सौंपा मांग पत्र
देवघर के एएस कॉलेज में दर्शनशास्त्र विभाग में शिक्षक की नियुक्ति के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मांग पत्र सौंपा। पिछले एक वर्ष से शिक्षकों की कमी के कारण विद्यार्थियों को कठिनाइयों का सामना...

देवघर,प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एएस कॉलेज देवघर इकाई द्वारा दर्शनशास्त्र विभाग के शिक्षक की नियुक्ति को लेकर एसकेएमयू दुमका के कुलसचिव के नाम से एएस कॉलेज के प्राचार्य को मांग पत्र सौंपा गया। मौके पर कॉलेज अध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि विगत 1 वर्षों से महाविद्यालय में दर्शनशास्त्र विभाग के शिक्षक नहीं रहने के कारण विद्यार्थियों को पठन-पाठन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। अभाविप द्वारा मांग पत्र में यह कहा गया है कि अगर 5 दिनों के अंदर दर्शनशास्त्र विभाग में शिक्षक कि नियुक्ति नहीं की गई तो विद्यार्थी परिषद चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य होंगे। जिसकी सारी जवाबदेही विश्वविद्यालय व महाविद्यालय प्रशासन की होगी। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवराज सिंह, चंदन यादव, ईश्वरी पंडित, गुलशन कुमार, विजय पंडित, कुणाल सहित अभाविप के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।