Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsDaylight Robbery Elderly Woman s Gold Chain Snatched in Deoghar

हरिहर बाड़ी : घर घुसकर वृद्धा के गले से चेन छिनतई

देवघर के हरिहर बाड़ी मोहल्ले में एक 77 वर्षीय वृद्धा शांति देवी से दो अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े सोने की चेन छीन ली। घटना के समय वह पूजा करके घर लौट रही थीं। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरFri, 28 Feb 2025 03:57 AM
share Share
Follow Us on
हरिहर बाड़ी : घर घुसकर वृद्धा के गले से चेन छिनतई

देवघर, प्रतिनिधि नगर के हरिहर बाड़ी मोहल्ले में दिनदहाड़े घर घुसकर एक वृद्धा से अज्ञात बदमाश सोने की चेन छीनकर फरार हो गया। घटना के बाबत हरिहर बाड़ी मोहल्ला निवासी 77 वर्षीया पीड़िता शांति देवी ने नगर थाना में अज्ञात बदमाश के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। वहीं घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद घटनाक्रम की फुटेज को भी पीड़िता के परिवारवालों ने पुलिस को उपलब्ध करा दी है। उसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। थाना में दिए गए आवेदन में जिक्र किया गया है कि शांति देवी हरिहर बाड़ी स्थित हरिहर बाबा महादेव मंदिर से दोपहर करीब 12:26 बजे पूजा कर वापस अपने घर लौटी थी। अपने घर पहुंचकर द्वार के पास सीढ़ी चढ़ ही रही थी। उसी दौरान एक बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे। एक युवक बाइक से उतरकर उनके पास पहुंचा। उसने वृद्धा से पूछा कि यह घर आपका ही है। उसी बीच दूसरा युवक भी पहुंचा और उनके गले में पहने सोने की चेन छीन ली। वहीं अचानक हुई छिनतई के क्रम में चेन पकड़ने की कोशिश में चेन का एक टुकड़ा उन्हीं के पास रह गया। उस बीच देखते-देखते दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो जाने में सफल हो गये। पीड़िता ने पुलिस से आग्रह किया है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच कर बाइक सवार आरोपियों की पहचान कर जल्द कार्रवाई करे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें