Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsCyber Fraud Young Man Loses 63 000 in Online Game Scam

गेम के चक्कर में युवक ने गंवाए 63 हजार

देवघर के जरका-1 गांव के एक युवक ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज करायी है कि उसने एक ऑनलाइन गेम में जीतने के चक्कर में 63 हजार रुपए की ठगी का शिकार हो गया। युवक को एक कॉल आई जिसमें कहा गया कि उसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSat, 18 Jan 2025 02:22 AM
share Share
Follow Us on

देवघर। सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के जरका-1 गांव निवासी एक युवक ने साइबर थाना में आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। वह गेम जीतने के चक्कर में 63 हजार रुपए की ठगी का शिकार हो गया है। युवक के अनुसार वह ऑनलाइन गेम में हिस्सा ले रहा था और गेम जीतने के चक्कर में दूसरे अज्ञात साथी ने उसे धोखाधड़ी कर 63 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिया। युवक के अनुसार, उसने मोबाइल गेम डाउनलोड किया था, जिसमें बड़े ईनाम की घोषणा की जा रही थी। गेम खेलने के दौरान उसे एक कॉल आया, उसमें बताया गया कि वह जीत चुका है और उसे पुरस्कार प्राप्त करने के लिए कुछ प्रक्रिया पूरी करनी होगी। कॉल करने वाले ने बताया कि पुरस्कार प्राप्त करने के लिए कुछ शुल्क का भुगतान करना होगा। आरोपी ने युवक को विश्वास में लिया और एक बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने कहा। युवक ने बिना सोचे-समझे 63 हजार रुपए उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए, लेकिन बाद में अहसास हुआ कि यह धोखाधड़ी था। गेम जीतने के चक्कर में उसने अपनी जमा पूंजी गंवा दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें