3 लोगों से 55 हजार की ठगी, साइबर थाने में शिकायत
देवघर,प्रतिनिधि। 3 लोगों से 55 हजार की ठगी, साइबर थाने में शिकायत 3 लोगों से 55 हजार की ठगी, साइबर थाने में शिकायत
देवघर,प्रतिनिधि। साइबर ठगी की तीन अलग-अलग शिकायतें थाने में दी गयी है, जिसमें 55 हजार रुपए की ठगी का जिक्र है। नगर के रांगा मोड़ निवासी 22 वर्षीया युवती ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती की और झांसे में लेकर 24 हजार रुपए की ठग कर ली। पीड़िता ने बताया कि उसने ऑनलाइन निवेश स्कीम के बारे में बताया और उसी के तहत उसने पैसे की मांग की। दूसरा मामला देवीपुर निवासी 35 वर्षीय महिला का है। शिकायत में बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर मंईयां सम्मान योजना का झांसा देकर व्यक्तिगत जानकारी लेकर 13 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिया। तीसरी शिकायत बिलासी टाउन निवासी 55 वर्षीय सुरेश कुमार झा ने दर्ज कराई है। बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर डराते हुए 10 हजार रुपए की मांग की। पहले पैसे भेजने से मना किया, लेकिन फिर उसी दौरान गूगल पे ऐप के जरिए 7 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। तीनों मामलों की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।