ओटीपी लेकर 6700 रुपए किया ट्रांसफर
देवघर की एक महिला ने साइबर थाना में आवेदन दिया है कि अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर उसे धोखे में डालकर मोबाइल पर भेजा गया ओटीपी ले लिया। इसके बाद उसके खाते से 6700 रुपए किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर दिए...
Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 22 April 2025 04:03 AM

देवघर, प्रतिनिधि। नगर थाना के बरमसिया मोहल्ला निवासी एक महिला ने साइबर थाना में अज्ञात के खिलाफ आवेदन दी । उन्होने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर अपने झांसे में लेकर मोबाइल पर भेजा गया ओटीपी ले लिया । उसके बाद उसके खाते से 6700 रुपए किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लिया है। मामले की जानकारी होने पर उस नंबर पर फोन किया तो गाली देने लगा । जिसकी जानकारी पति व देवर को देने के बाद मामले की जानकारी साइबर थाना में देने के लिए कहा । पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।