Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsCyber Crime Investigation Nine Suspects Detained in Deoghar District
नौ संदिग्धों से पूछताछ , दो को पीआर बॉन्ड छोड़ा
देवघर पुलिस ने साइबर क्राइम के आरोप में जसीडीह, मधुपुर और सारवां थाना क्षेत्रों में नौ संदिग्धों को हिरासत में लिया। प्रारंभिक पूछताछ के बाद दो संदिग्धों को पीआर बॉंड पर छोड़ दिया गया, जबकि बाकी सात...
Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 22 April 2025 03:53 AM

देवघर, प्रतिनिधि। साइबर थाना पुलिस जिले के जसीडीह, मधुपुर व सारवां थाना क्षेत्र में छापेमारी कर साइबर क्राइम के आरोप में नौ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामले की जांच-पड़ताल के दौरान दो संदिग्धों से प्रारंभिक पूछताछ पूरी होने के बाद दोनों को पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया गया। बाकी सात संदिग्धों से पूछताछ जारी है। पुलिस के अनुसार मामला साइबर क्राइम से जुड़ा है। कुछ संदिग्ध गतिविधियों की सूचना साइबर थाना को मिली थी। जांच के दौरान इन नौ लोगों के नाम सामने आए, जिसके आधार पर हिरासत में लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।