साइबर क्राइम में 6 संदिग्धों से पूछताछ
देवघर में साइबर क्राइम के आरोप में पुलिस ने 6 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस उनकी पूछताछ कर रही है और जब्त मोबाइल और सिम कार्ड की तकनीकी जांच की जा रही है। संदिग्धों पर ठगी और धोखाधड़ी के...
देवघर। साइबर क्राइम के आरोप में साइबर पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 6 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस सबों से पूछताछ कर रही है। संदिग्धों के पास से जब्त मोबाइल और सिम कार्ड की जांच टेक्निकल टीम द्वारा की जा रही है। पुलिस के अनुसार साइबर क्राइम के कुछ साक्ष्य प्राप्त हुए हैं। साइबर थाना से मिली जानकारी के अनुसार सभी संदिग्धों के खिलाफ पिछले कुछ दिनों से साइबर अपराध की शिकायतें मिल रही थी। उन्हें विभिन्न ठगी और धोखाधड़ी के मामलों में संलिप्त होने की आशंका है। गिरफ्तार संदिग्धों से पुलिस पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कोई संगठित गिरोह है या अकेले अपराध को अंजाम दे रहे हैं। साइबर सेल की तकनीकी टीम भी मामले की जांच में लगी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।