Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsCyber Crime Increases 25-Year-Old Duped by E-Shram Card Fraud in Deoghar

रोहिणी : कारपेंटर से 20 हजार की ठगी, शिकायत

देवघर में साइबर अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं। 25 वर्षीय छोटन कुमार राणा एक साइबर ठगी का शिकार हो गया। आरोपी ने खुद को ई-श्रम कार्ड अधिकारी बताकर छोटन से जानकारी ली और उसके खाते से 20,000 रुपए ट्रांसफर...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरFri, 6 Dec 2024 01:45 AM
share Share
Follow Us on

देवघर। साइबर अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। गुरुवार को जसीडीह थाना अंतर्गत रोहिणी गांव निवासी 25 वर्षीय छोटन कुमार राणा साइबर ठगी का शिकार हो गया। साइबर थाना में अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। आवेदन में जिक्र है कि अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर खुद को ई-श्रम कार्ड योजना अधिकारी बता मामले को लेकर जानकारी दी। साथ में यह भी दावा किया कि उन्हें योजना के तहत प्रति माह 4,500 रुपए की सहायता मिलनी है। उसके बाद आरोपी ने छोटन से उसकी बैंक पासबुक की जानकारी ली और मोबाइल पर भेजे गए ओटीपी के जरिए खाते से 20 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह कारपेंटर है। गरीबी के कारण दूसरों के घर काम करने जाता है। कहा कि इस घटना के दौरान भी वह किसी के घर में काम कर रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें