Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरCyber Crime Crackdown Two Suspects Arrested in Madhupur Villages

साइबर क्राइम के आरोप में दो संदिग्ध हिरासत में, पूछताछ

देवघर जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र के नकटी और बेलना डीह गांव में साइबर क्राइम की बढ़ती घटनाओं पर पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है, जो ऑनलाइन ठगी और धोखाधड़ी में...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 18 Nov 2024 12:19 AM
share Share

देवघर, प्रतिनिधि। जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र के नकटी और बेलना डीह गांव में साइबर क्राइम की बढ़ती घटनाओं को लेकर साइबर थाना की पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई की। पुलिस ने इन दोनों गांवों में छापेमारी कर दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। दोनों पर साइबर अपराधों में शामिल होने का आरोप है। पुलिस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों संदिग्ध युवक दो अलग-अलग ठिकाने पर बैठकर साइबर क्राइम के माध्यम से ठगी और धोखाधड़ी का काम कर रहे थे। उनकी गतिविधियों की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद साइबर थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों के खिलाफ छापेमारी की। छापेमारी में दोनों युवक पकड़े गए और उनके पास से कुछ मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी बरामद किए गए। हालांकि, साइबर थाना की पुलिस ने अभी तक इन वस्तुओं से जुड़ी जांच की औपचारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि बरामद किए गए मोबाइल और सिम कार्ड में साइबर क्राइम से संबंधित सबूत मिले हैं। सूत्रों ने बताया कि दोनों संदिग्ध युवक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और अन्य ऑनलाइन माध्यमों का इस्तेमाल करके लोगों से धोखाधड़ी करते थे। उनके खिलाफ कई ऑनलाइन धोखाधड़ी और ठगी के मामलों में संलिप्तता है। दोनों से पूछताछ के दौरान पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उनके नेटवर्क में और कौन लोग शामिल हो सकते हैं और उन्होंने अब तक कितने लोगों को ठगा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें