साइबर क्राइम : पांच संदिग्ध हिरासत में
देवघर में साइबर थाना पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर पांच संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया। इनसे कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड, और एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं। जांच में पता चला कि ये युवक...

देवघर,प्रतिनिधि। साइबर थाना पुलिस ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर साइबर अपराध में संलिप्त पांच संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। छापेमारी गोपनीय सूचना के आधार पर की गई, जिसमें पुलिस को सफलता मिली। पुलिस ने पकड़े गए युवकों के पास से कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, जब्त सामानों की जांच-पड़ताल के दौरान कई अहम सुराग मिले हैं जो यह साबित करते हैं कि सभी संदिग्ध किसी न किसी रूप में साइबर ठगी से जुड़े हुए हैं। कुछ मोबाइल में फर्जी बैंकिंग ऐप, केवाईसी लिंक, ओटीपी ट्रैपिंग एप्लिकेशन और ठगी से संबंधित चैट भी मिले हैं।
पूछताछ में यह भी सामने आया है कि युवक बाहर के राज्यों के लोगों को झांसे में लेकर ओटीपी व अकाउंट डिटेल्स हासिल कर ठगी करता था। इनमें से कुछ पहले भी साइबर क्राइम के मामलों में पुलिस रडार पर रह चुके हैं। फिलहाल सभी से गहन पूछताछ की जा रही है और इनके नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश भी जारी है। साइबर थाना पुलिस से मिली जानकारी कि जांच पूरी होने के बाद सभी आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इनका किसी बड़े साइबर गिरोह से संपर्क है या स्वतंत्र रूप से काम कर रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।