Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsCyber Crime Case Conviction in Deoghar One Sentenced Ten Acquitted

अभियुक्त को तीन वर्षों की कैद व जुर्माना

देवघर में साइबर अपराध से संबंधित मामले में एक अभियुक्त दिलीप दास को दोषी पाया गया है। उसे तीन साल की कारावास और 25,000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई। वहीं, दस अन्य आरोपितों को संदेह का लाभ देते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 27 April 2025 03:51 AM
share Share
Follow Us on
अभियुक्त को तीन वर्षों की कैद व जुर्माना

देवघर प्रतिनिधि साइबर अपराध से संबंधित एक मामले में पूरी सुनवायी के बाद देवघर के अपर सत्र न्यायाधीश-सह-साइबर मामलों के विशेष न्यायाधीश ने एक अभियुक्त को दोषी पाकर सजा सुनायी, जबकि इसी मामले में संदेह का लाभ देते हुए दस आरोपितों को रिहा करने का निर्णय सुनाया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मारगोमुण्डा थाना अन्तर्गत केंदुआटांड़ ग्राम निवासी अभियुक्त दिलीप दास को भारतीय दंड विधान की धारा 420 के तहत दोषी पाया गया एवं उसे तीन वर्षों के कारावास की सजा सहित पच्चीस हजार रुपये जुर्माने का दंड दिया गया। जुर्माना राशि अदा नहीं करने पर अभियुक्त को तीन माह साधारण कारावास का अतिरिक्त दंड भी भोगना होगा। इस मामले में संदेह का लाभ देते हुए आरोपी पिंटु मांझी, तेज नारायण कुमार, अजय राउत, राहुल दास, सनोज दास, रोबिन दास, शमशेर अंसारी, मोहन मंडल, अर्जुन मंडल व राजू अंसारी को रिहा कर दिया गया। साइबर क्राइम केस नम्बर 88/2021 (साइबर थाना कांड संख्या 49/2021) के इस मामले में दिनांक 15/06/2021 को प्राथमिकी दर्ज की गई थी एवं कुल तेरह गवाहों ने न्यायालय में अपनी गवाही दी थी। गवाहों के परीक्षण/प्रतिपरीक्षण व उभय पक्ष की दलीलों को सुनने के बाद न्यायालय ने उपरोक्त निर्णय सुनाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें