जसीडीह: आम बगान में छापेमारी, साइबर क्राइम करते एक गिरफ्तार
देवघर में जसीडीह थाना पुलिस ने साइबर क्राइम के आरोप में 24 वर्षीय संतोष कुमार दास को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 2 मोबाइल फोन और 4 फर्जी सिम कार्ड बरामद हुए हैं। वह फर्जी बैंक अधिकारियों के नाम...
देवघर, प्रतिनिधि जसीडीह थाना के बसुवाडीह इग्नू कॉलेज के पिछे आम बगान में छापेमारी कर साइबर क्राइम के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने 2 मोबाइल फोन और 4 सिम कार्ड जब्त किए गए हैं। तकनीकी टीम द्वारा सिम कार्ड्स की जांच करने पर दोनों सिम कार्ड फर्जी पाए गए, जो बंगाल के एक व्यक्ति के नाम से पंजीकृत है। साइबर क्राइम के साक्ष्य मिलने पर आरोपियों से पूछताछ करने के बाद कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपी सारवां थाना के सरपत्ता गांव का 24 वर्षीय संतोष कुमार दास है। उसके पास से जब्त मोबाइल और सिम कार्ड द्वारा फर्जी बैंक अधिकारी, कस्टमर केयर, क्रेडिट कार्ड अधिकारी के नाम से ठगी करने के लिए किया जाता था। आरोपी सिम कार्ड्स के जरिए आमलोगों को फोन करता था और झांसे में लेकर लाखों रुपए की ठगी करता था। दोनों से पूछताछ में पता चला कि आरोपित इग्नू कॉलेज के पिछे आम बगान में छिपकर साइबर अपराध करते थे। स्वीकार किया कि फर्जी बैंक अधिकारी और विभिन्न कंपनियों के कस्टमर केयर कर्मचारियों के रूप में लोगों को फोन कर व्यक्तिगत जानकारी हासिल कर ठगी करते थे। जांच के दौरान यह भी पता चला कि आरोपी ने कई फर्जी मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड कर रखे थे, जिनका इस्तेमाल साइबर क्राइम के लिए किया जाता था। एप्लिकेशनों के माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों को धोखा दिया और बैंक खातों से पैसे ट्रांसफर करा लिया।
आरोपियों ने साइबर क्राइम की बात स्वीकारी : डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि गिरफतार आरोपी ने साइबर क्राइम की बात स्वीकार की है। फिलहाल पुलिस ने उसका बयान दर्ज कर लिया गया है। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए अदालत में पेश किया गया है। जहां न्यायधीश के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।